scorecardresearch
 

दिल्ली में आतंकी धमकी के बाद भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर 10 दिनों के लिए रेड अलर्ट

आजतक संवाददाता से बातचीत में बीजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, भुवनेश्वर के निदेशक प्रभात रंजन बेऊरिया ने बताया कि आतंकी संगठन द्वारा धमकी मिलने के बाद 15 अगस्त के मद्देनजर देश के सभी हवाई अड्डों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
X
भुवनेश्वर एयरपोर्ट
भुवनेश्वर एयरपोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश के सभी हवाई अड्डों पर रेड अलर्ट
  • 10 अगस्त से 20 अगस्त तक रेड अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी संगठन अलकायदा द्वारा IGI हवाई अड्डा को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर 10 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच 10 अगस्त से 20 अगस्त तक हवाई अड्डा पर रेड अलर्ट जारी रहेगा. साथ ही हवाई अड्डा पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक नया दिशानिर्देश जारी किया जाएगा.

Advertisement

आजतक संवाददाता से बातचीत में बीजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, भुवनेश्वर के निदेशक प्रभात रंजन बेऊरिया ने बताया कि आतंकी संगठन द्वारा धमकी मिलने के बाद 15 अगस्त के मद्देनजर देश के सभी हवाई अड्डों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इस बात को ध्यान में रखकर उच्य स्तरीय निर्देशन मिलने के बाद भुवनेश्वर हवाई अड्डा पर 10 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही साथ रेड अलर्ट के दौरान हवाई अड्डा पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी. हवाई अड्डा पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक नया दिशा निर्देश जारी किया जाएगा.

हवाई अड्डा निदेशक ने विस्तार से बताया कि हवाई अड्डा पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. इस दौरान यात्रियों के लिए मीट एण्ड ग्रीट के नियम पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही यात्रियों के लिए किसी भी प्रकार से वीआईपी पास जारी नहीं किया जाएगा. केवल टिकट धारक यात्रियों को ही हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: दिल्लीः IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से मिला मेल


इस बीच यात्रियों को थोड़ा परेशानी उठानी पड़ सकती है. हवाई अड्डा टर्मिनल के पास किसी भी व्यक्ति या यात्री को गाड़ी पार्क करने की अनुमति नहीं है. सुरक्षा कड़ी के मद्देनजर टर्मिनल से थोड़ा दूर गाड़ी पार्क करने का व्यवस्था किया जाएगा. हमारी कोशिश रहेगी कि यात्रियों को उन्हें कम से कम समस्या हो ताकि और सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने में सफल रहें.   

 

Advertisement

निदेशक प्रभात रंजन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखने के लिए हवाई अड्डा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की संख्या को दोगुना किया जाएगा. साथ ही हवाई अड्डा पर 67 सीसीटीवी कैमरा को लगाया गया है. 24 घंटे निगरानी रखने के लिए हवाई अड्डा परिसर में स्थित 13 वॉच टावरों पर दो-दो सुरक्षाकर्मी के जवानों को तैनात किया जाएगा.

वहीं प्रवेश द्वार पर यात्रियों का तीन स्तरीय सुरक्षा जांच होगी. जिसे हथियारों से लैश चार जवानों के निगरानी में किया जाएगा. रेड अलर्ट के दौरान अगर कोई यात्री या व्यक्ति संदेह के घेरे में तो सुरक्षा कर्मी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकते हैं. बता दें कि आतंकवादी संगठन अल कायदा ने दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डा पर बम ब्लास्ट की धमकी भरा ईमेल पुलिस को भेजा है. जिसमें कहा गया है कि 1-3 दिनों में हवाई अड्डा पर बम लगाने की योजना है.

(मोहम्मद सुफियान की रिपोर्ट)

 

 

Advertisement
Advertisement