scorecardresearch
 

चालाकी दिखा रही थीं रिया, लेकिन एनसीबी के इस दांव के आगे नहीं छुपा पाईं सच्चाई

किसी आरोपी को तोड़ना होता है तो इसके कई तरीके होते हैं. सूत्रों का कहना है कि सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी. पूरी पोल खुल चुकी थी. लेकिन रिया चक्रवर्ती इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थीं. इस दौरान रिया चक्रवर्ती को बताया गया कि अगर वे खुद ड्रग लेने की बात नहीं मानेंगी तो ड्रग पैडलर कही जाएंगी जिसमें सजा ज्यादा है.

Advertisement
X
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में गिरफ्तार
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार
  • सबूत सामने रखने पर खुले सभी राज
  • पड़ताल में रिया चालाकी दिखा रही थीं

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कथित ड्रग्स एंगल को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले में लगातार तीसरे दिन एनसीबी के सामने पेश हुईं. 

Advertisement

रिया चक्रवर्ती रविवार को पहली बार एनसीबी के सामने पेश हुई थीं और उनसे छह घंटे की पूछताछ की गई थी. सोमवार को फिर से, एनसीबी की कम से कम दो टीमों ने उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की थी. लगभग 19 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया. पूरी जांच पड़ताल से ये साफ हुआ कि रिया चालाकी दिखा रही थीं, लेकिन एनसीबी के दांव के आगे सच्चाई नहीं छुपा पाईं.

असल में, जांच का अलग-अलग तरीका होता है. अगल-अलग एजेंसियां अलग-अलग तरीके से काम करती हैं. रिया चक्रवर्ती पूछताछ में अपनी बातों को घुमा-फिरा कर बोल रही थीं. सारी बात सुशांत पर ही टिका रही थीं. वो कह रही थीं कि ड्रग्स सुशांत के लिए ला रही थीं.

रिया चक्रवर्ती के वकील ने उन्हें बताया होगा कि आप पूछताछ में ये स्वीकार नहीं करेंगी कि आप ड्रग्स लेती थीं. आप पर मीडिया की नजर है. जांच एजेंसी थर्ड डिग्री का प्रयोग नहीं करेगी. वैसे भी आजकल थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं होता है. वकील ने रिया को यह भी समझाया होगा कि आप ड्रग्स लेने की बात से मना करते रहिएगा. मेडिकल जांच होगी उसमें सामने नहीं आएगा.

Advertisement

मगर यह जान लीजिए कि अगर किसी आरोपी को तोड़ना होता है तो इसके कई तरीके होते हैं. सूत्रों का कहना है कि सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी. पूरी पोल खुल चुकी थी. लेकिन रिया चक्रवर्ती इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थीं. इस दौरान रिया चक्रवर्ती को बताया गया कि अगर वे खुद ड्रग लेने की बात नहीं मानेंगी तो ड्रग पैडलर कही जाएंगी जिसमें सजा ज्यादा है. इससे पहले वो सबकुछ सुशांत पर टाल रही थीं. अब ड्रग्स मामले में रिया गिरफ्तार हो चुकी हैं.

 
 

Advertisement
Advertisement