scorecardresearch
 

RTI Exclusive: दिल्ली पुलिस के वाहनों ने कितनी बार ट्रैफिक नियम तोड़े? हुए कितने चालान?

दिल्ली पुलिस के पास कितने वाहन हैं, कितनी बार उन वाहनों ने ट्रैफिक नियम तोड़े हैं? इन सवालों के जवाब आजतक की RTI में दिये गए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस के पास कुल 8547 वाहन हैं (सांकेतिक फोटो)
दिल्ली पुलिस के पास कुल 8547 वाहन हैं (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पांच साल में दिल्ली पुलिस के वाहनों के 4044 चालान हुए
  • साल 2020 में 1619 चालान हुए थे

दिल्ली में ट्रैफिक नियम काफी सख्त माने जाते हैं. राजधानी में ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने पर चालान काटने में बिल्कुल भी ढील नहीं देती. लेकिन जब दिल्ली पुलिस के ही वाहन नियम तोड़ते हैं तो क्या होता है? यह जानने के लिए इंडिया टुडे/आजतक ने एक RTI दायर की. इसका जवाब अब आ गया है.

Advertisement

RTI में हमने पूछा कि दिल्ली पुलिस के पास कितने वाहन हैं और कितनी बार ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए उनका चालान हुआ है. यह भी पूछा गया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए कितने रुपये फाइन के रूप में अब तक दिये गए हैं.

दिल्ली पुलिस ने आजतक को बताया कि उनके पास कुल 8547 वाहन हैं. इसमें 2895 चार पहिया वाहन, 5652 दो पहिया वाहन शामिल हैं.

RTI से पता चला है कि पिछले पांच सालों में 4044 बार दिल्ली पुलिस के वाहनों ने ट्रैफिक नियम तोड़े. एक साल में औसतन 808 बार नियम तोड़े गए. मतलब दिल्ली पुलिस की 2 कार या बाइकों ने रोज नियम तोड़ा.

दिल्ली पुलिस के कितने चालान हुए?

दिल्ली पुलिस के वाहनों के नाम से साल 2020 में 1619 चालान आए. कुल पांच सालों में यह सबसे ज्यादा है. बता दें कि उस साल देशभर में कोविड लॉकडाउन लगा था. तब पुलिस के लगभग चार वाहनों के रोजाना चालान हुए. इस साल की बात करें तो अबतक दिल्ली पुलिस के वाहनों के 398 चालान हो चुके हैं.

Advertisement

RTI में हमने एक सवाल और किया था. पूछा कि दिल्ली पुलिस ने चालान के रूप में कितने रुपये अबतक अदा किये हैं. इस सवाल का जवाब दिल्ली पुलिस की तरफ से नहीं दिया गया. कहा गया कि चालान का पैसा जिला स्तर पर पुलिस स्टेशन देते हैं. इसलिए RTI के इस सवाल को वहां ट्रांसफर किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement