सागर धनखड़ की हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. जेल में सुशील को जेल नंबर 15 में रखा गया है. तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक सुशील कुमार की सुरक्षा के लिए जेल में खास इंतजाम किए गए हैं. सुशील की सुरक्षा के खास इंतजाम काला जठेड़ी गैंग की वजह से किए गए हैं. काला जठेड़ी गैंग के सदस्य मंडोली जेल में बंद हैं.
जेल सूत्रों के मुताबिक पहलवान सुशील कुमार जेल नंबर 15 के अपने सेल में हर रोज सुबह-शाम एक्सरसाइज करता है. वह सुबह उठने के बाद सबसे पहले एक्सरसाइज ही करता है. अपने इस रूटीन को जेल में आने के बाद भी उसने कभी नजरअंदाज नहीं किया. जेल सूत्रों का कहना है कि उसने अपनी प्रोटीन डाइट के लिए अथॉरिटी से जिक्र किया था.
मंडोली जेल के सूत्र बताते हैं कि सुशील ने प्रोटीन डाइट के लिए कोर्ट जाने की बात कही थी. फिलहाल, सुशील कुमार की ओर से ऐसी कोई भी याचिका कोर्ट में दायर नहीं की गई है. सूत्रों की मानें तो यदि अदालत की ओर से सुशील की याचिका पर आदेश आता है तो उसे स्पेशल डाइट दी जा सकती है. अभी तक सुशील कुमार को बाकी कैदियों की तरह ही नॉर्मल खाना दिया जा रहा है.
सूत्रों की मानें तो मंडोली जेल में सुशील कुमार को भी लंच और डिनर में जेल मेन्यू के हिसाब से ही दाल, रोटी और सब्जी दी जा रही है. कोरोना प्रोटोकॉल के कारण फिलहाल सुशील को किसी भी मुलाकाती से मुलाकात की इजाजत नहीं दी जा रही. जेल के सूत्र बताते हैं कि सुशील कुमार को जब पहले दिन तिहाड़ लाया गया, तब वह परेशान था लेकिन अब वह नॉर्मल व्यवहार कर रहा है.
सुशील कुमार को जेल नंबर 15 के आइसोलेट सेल में रखा गया है. सुशील पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए 24 घंटे नजर रखी जा रही है. जेल के सूत्र बताते हैं कि मंडोली जेल में काला जठेड़ी गैंग के कई सदस्य बंद हैं. इसे देखते हुए तिहाड़ में सुशील कुमार की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि पहलवान सागर धनखड़ की छत्रसाल स्टेडियम में पीट-पीटकर हत्या के मामले में सुशील कुमार आरोपी है. कई दिनों तक फरार रहने के बाद उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था.