scorecardresearch
 

साक्षी को मारकर यहां फेंका चाकू, बदलता रहा बस, पुलिस शिकंजे में सच उगल रहा है हत्यारा साहिल

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी हत्याकांड ने सभी को दहलाकर रख दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी साहिल को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस आज उसे कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी. फिलहाल अभी तक की पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुई वारदात (फाइल फोटो)
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुई वारदात (फाइल फोटो)

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग साक्षी की बेरहमी से हत्या करने वाले साहिल ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए. उसने पुलिस को बताया कि वह हत्या के बाद उसने हथियार को कहां छिपाया? इसके बाद वह कहां गया? इन खुलासों से आरोपी को सजा दिलाने में पुलिस आसानी होगी.

Advertisement

लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि साहिल ने उसे चाकू से 16 बार जख्मी किया. आरोपी ने उसकी गर्दन पर 6 बार और पेट पर 10 बार वार कर उसे मार डाला. वहीं पीड़ित मां और पिता आरोपी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. 

सूत्रों के हवाले से पिता चला  है कि आरोपी साहित ने पुलिस को बताया कि वह हत्या करने के बाद सबसे पहले रिठाला गया, वहां उसने हत्या में इस्तेमाल किए हथियार फेंक दिया. इसके बाद वह बस पकड़कर बुलंदशहर भाग गया था. हत्या के बाद साहिल ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है.

साहिल ने एक पेशेवर अपराधी की तरह पुलिस को गुमराह करने के हर तरीके अपनाए. उसने बुलंदशहर जाने के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए दो बसें बदली थीं. फिलहाल पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड की मांग करेगी. आरोपी मैकेनिक है, एसी और रेफ्रिजरेटर बनाता है. 

Advertisement

पूर्व प्रेमी की री-एंट्री से था नाराज

वहीं, साक्षी को लेकर सूत्रों का कहना है कि उसका एक साल पहले प्रवीण नाम के लड़के सा ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद उसे साहिल से लगाव हो गया. मगर, साक्षी की दोबारा प्रवीण से बातचीत शुरू हो गई थी और उसने साहिल से दूरियां बना ली थीं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसने प्रवीण के नाम का टैटू भी बनवा लिया था.

यही बात साहिल को नागवार गुजर रही थी. इसी के चलते शनिवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. हालांकि, पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही वारदात के पीछे की असल वजह का खुलासा होगा. 

बेटी 10 दिन से अपनी दोस्त के घर में थी'

दिल्ली के जिस शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी की हत्या हुई है, साहिल भी यहीं रहता था. साक्षी की मां का कहना है कि बेटी 10 दिन से अपनी दोस्त नीतू के घर में थी. साक्षी घरवालों से नीतू के बेटे के बर्थडे में जाने की बात कहकर निकली थी. वो अक्सर नीतू के घर जाती थी और वहां रुकती थी. नीतू का पति जेल में है.

केजरीवाल ने LG, DCW ने पुलिस को घेरा

- सीएम अरविंद केजरीवाल ने हत्याकांड के बाद दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को घेर लिया है. उन्होंने लिखा- दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. 

Advertisement

- वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्र और दिल्ली पुलिस को घेर लिया है. उन्होंने कहा- एक 16 साल की लड़की को 40-50 बार चाकू मारा गया और फिर पत्थर से कई बार वार किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. कई लोग यह घटना देखते रहे, लेकिन बीच बचाव नहीं किया. दिल्ली महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद असुरक्षित हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement