मुंबई ड्रग्स मामला सामने आने के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आमने-सामने की स्थिति में है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक एनसीबी और उसके अधिकारी समीर वानखेड़े की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. अब वानखेड़े ने मलिक के आरोपों को गलत बताते हुए पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि हमारे खिलाफ कई आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से हम ज्यूडिशियरी और कानून की मदद लेंगे. उन्होंने कहा कि यदि ड्रग्स को हटाने के लिए मुझे जेल भी जाना पड़ेगा तो यह मंजूर है.
'आजतक' से एक्सक्लूसिव बात करते हुए मुंबई एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के आरोपों पर कहा, ''मेरा यह कहना है कि नवाब मलिक गलत बोल रहे हैं. मैं बच्चों के साथ मालदीव गया था. इन घटिया आरोपों पर मुझे कोई भी जवाब नहीं देना है. मेरे परिवार पर हमला बोला जा रहा है. बहन- पिता पर हमला किया जा रहा है. सच्चाई और ड्रग्स के खिलाफ लड़ने के लिए हम कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा भी कई आरोप लग रहे हैं हम ज्यूडिशियरी की मदद लेंगे.''
ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े पर लगातार हमला बोलने वाले नवाब मलिक ने गुरुवार सुबह भी ट्वीट करके गंभीर आरोप लगाए थे. मलिक ने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े ने ड्रग्स के फर्जी मामलों में सेलिब्रिटीज को फंसाया और फिर उनसे जबरन वसूली की कोशिश की. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट किया कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद समीर वानखेड़े ने रिया चक्रवर्ती और दूसरे बॉलीवुड सितारों पर फर्जी ड्रग्स केस लगाया. उन्हें जवाब देना चाहिए कि जब समन पाने वाले सेलिब्रिटी मालदीव में थे तो क्या समीर उनसे पैसा वसूलने गए थे क्योंकि उस वक्त वह भी अंतरराष्ट्रीय टूर पर थे.
मलिक ने जारी की थीं समीर वानखेड़े की बहन की फोटोज
एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए उनकी बहन यास्मीन वानखेड़े की कुछ कथित तस्वीरें जारी थीं. समीर वानखेड़े और बॉलीवुड के बीच एक गहरे संबंध की ओर इशारा करते हुए मलिक ने कहा कि कोरोन महामारी के दौरान, पूरी फिल्म इंडस्ट्री मालदीव में थी. समीर वानखेड़े को स्पष्ट करना चाहिए कि वह और उनके परिवार के सदस्य उस समय वहां क्या कर रहे थे. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह दुबई में थे.
सलाखों के पीछे होंगे समीर वानखेड़े: मलिक
उन्होंने कहा "वानखेड़े नाम का एक तोता है. हर दिन फर्जी केस दर्ज करता है. किसी दिन किसी हीरो या हीरोइन या किसी के घर पर. मेरे दामाद को साढ़े 7 महीने के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अदालत ने कहा कि धाराएं नहीं लागू हो सकती हैं. वह महाराष्ट्र और बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. यह बीजेपी की साजिश है. हम भी तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम साबित नहीं कर देते कि ये झूठे मामले हैं. यह अधिकारी और कुछ बीजेपी नेता इन एजेंसियों के माध्यम से दबाव और भय पैदा कर रहे हैं और हजारों करोड़ की उगाही कर रहे हैं. मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक कि मैं उन्हें बेनकाब नहीं कर देता. मैं वानखेड़े को चुनौती देता हूं कि वह एक साल में अपनी नौकरी खो देगा. आप हमें सलाखों के पीछे डालना चाहते थे, लोग आपको सलाखों के पीछे देखेंगे.''
ड्रग्स मामले में कार्रवाई कर रहे समीर वानखेड़े
एनसीबी के जोनल चीफ समीर वानखेड़े नवाब मलिक और महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर ड्रग्स मामले में कार्रवाई करने के बाद आए हैं. पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद से समीर वानखेड़े बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन के मामले सामने लाते रहे हैं. पिछले साल भी कॉमेडियन भारती, एक्ट्रेस सारा अली खान, रिया चक्रवर्ती समेत कई हाई-प्रोफाइल लोगों से एनसीबी की पूछताछ हो चुकी है. वहीं, इस साल अक्टूबर की शुरुआत में एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज जहाज में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारा था. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में हुई पूरी कार्रवाई के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत कई लोगों को पकड़ा गया था. इसके बाद आर्यन को गिरफ्तार किया गया और वह अब तक जेल में है. महाराष्ट्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी पर राज्य सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाती रही है.