scorecardresearch
 

सेक्स रैकेट चला रही थी समाजसेव‍िका, पुल‍िस ने रेड मारी तो लड़कों संग म‍िलीं 4 लड़क‍ियां

एमपी के सीहोर में पुल‍िस ने लंबे समय से सेक्स रैकेट की म‍िल रही सूचना पर एक घर पर छापा मारा तो वहां से 4 लड़क‍ियां और 3 ग्राहक म‍िले. यह सेक्स रैकेट एक समाजसेव‍िका के घर चल रहा था.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीहोर के एक मकान में चल रहा था सैक्स रैकेट
  • 4 लड़कियां और 3 ग्राहक पुल‍िस ग‍िरफ्त में
  • समाजसेविका महिला नेत्री कर रही थी सैक्स रैकेट संचालित

एमपी के सीहोर में पुलिस ने बड़ा सैक्स रैकेट पकड़ा है. नगर के बस स्टैंड के पास एक मकान में सैक्स रैकेट लंबे समय से चल रहा था. कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को पकड़ा है जिनमें 4 लड़कियां, 3 ग्राहक, एक ड्राइवर, एक संचालिका और महिला मैनेजर शामिल हैं. 

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना पुलिस ने नगर के बस स्टैंड से एक घर में चल रहे सैक्स रैकेट को पकड़ा है. पुलिस ने यहां से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें 4 लड़कियां, 3 ग्राहक, एक ड्राइवर, एक संचालिका और महिला मैनेजर शामिल है.

भोपाल से आती थी लड़क‍ियां 

बताया गया है कि लंबे समय से पुलिस को सैक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी जिस पर पुलिस ने देर रात को छापामार कार्रवाई की है. पकड़ी गई लड़कियां भोपाल से आती थीं. 

जिस अनुपमा के घर सेक्स रैकेट पकड़ा है वो अपने आप को महिला नेत्री कहलाती थी. कई वीआईपी के साथ फेसबुक पर फोटो शेयर करती थी. एक बार शिवसेना से नगर पालिका का चुनाव भी लड़ चुकी है जिसमें बुरी तरह पराजित हुई थी. अपने आप को समाज सेविका और नेत्री बताती थी. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही जिसमे बड़े खुलासे होने की संभावना है.

Advertisement

इस मामले में एएसपी समीर यादव ने बताया पुलिस को सूचना मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इसमें 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से नकदी 28 हजार 710 रुपये भी जब्त किए गए. इसपर मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी से पूछताछ चल रही है. सभी लड़क‍ियां भोपाल से आती थीं.

इनपुट: सीहोर से नवेद जाफरी की र‍िपोर्ट 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement