scorecardresearch
 

'मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रहीं, पैसों का लालच दिया जा रहा', संदीप सिंह पर केस करने वाली कोच का आरोप

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह जूनियर महिला कोच से यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे हुए हैं. इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने महिला कोच से कई घंटे पूछताछ की. अब पीड़िता का आरोप है कि उस पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है, धमकियां मिल रही हैं. उसका आरोप है कि जांच को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है.

Advertisement
X
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने लगाए हैं गंभीर आरोप (फाइल फोटो)
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने लगाए हैं गंभीर आरोप (फाइल फोटो)

हरियाणा के मंत्री और पूर्व ओलंपियन संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच से मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस ने तकरीबन छह घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद पीड़ित कोच ने बताया कि मैं एसआईटी के सामने आई थी. मैं उन्हें सारी जानकारी दे दी है, लेकिन जब तक संदीप सिंह इस्तीफा नहीं देंगे तब तक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. इस दौरान महिला कोच ने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर आरोप लगाया. वह बोलीं कि सीएम ऐसे बयान दे रहे हैं वो जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. 

Advertisement

पीड़ित कोच ने आरोप लगाया कि उसे जान से माने की धमकी मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं. मुझे यह केस वापस लेने और चुप रहने के लिए मेरे ऊपर हर तरह का दबाव बनाया जा रहा है. कोच ने आजतक को बताया- मुझे एक करोड़ रुपये का आफर दिया गया और कहा गया कि देश छोड़कर चली जाओ. मैंने इसकी शिकायत भी पुलिस से कर दी है.

वहीं पीड़िता के वकील दीपांशु ने कहा- अब तक हम चौथी बार पुलिस के सामने पेश होकर अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन अभी तक संदीप सिंह से एक बार भी पूछताछ नहीं हुई है. वहीं पुलिस ने पीड़िता का फोन भी सीज कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी संदीप सिंह को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इस मामले में हरियाणा पुलिस जांच को प्रभावित कर रही है लगातार पीड़िता के पास फोन आ रहे हैं.

Advertisement

DGP ने गठित की है जांच कमेटी

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच विवाद मामले में हरियाणा के DGP ने  एसआईटी कर दी है. इसमें आईपीएस ममता सिंह और समर प्रताप सिंह के साथ एचसीपी राजकुमार कौशिक शामिल हैं. डीजीपी की ओर से एसआईटी को निर्देश दिए गए हैं कि वह महिला कोच के आरोपों की बिंदुवार तरीके से जांच करें और जल्द से जल्द इस मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपी जाए. महिला कोच से पूछताछ इसी जांच का हिस्सा है.

महिला कोच ने मंत्री पर ये लगाए हैं आरोप

महिला कोच ने आरोप लगाया है कि संदीप सिंह ने उन्हें अपने आधिकारिक आवास पर आमंत्रित किया, फिर उनका यौन उत्पीड़न किया. महिला कोच ने मंत्री पर अन्य महिला खिलाड़ियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.उनका कहना है कि संदीप सिंह ने इसके एवज में अन्य सुविधाओं के अलावा पोस्टिंग के लिए एक पसंदीदा जगह देने का वादा किया था. जब उन्होंने मंत्री की बात नहीं मानी तो तबादला कर दिया गया और ट्रेनिंग रोक कर प्रताड़ित भी किया जाने लगा.

इस पूरे मामले में महिला कोच की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि संदीप सिंह के खिलाफ 31 दिसंबर को आईपीसी की धारा 354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत केस दर्ज किया गया.

Advertisement

कोच के आरोप पर संदीप सिंह की सफाई

वहीं संदीप सिंह ने कोच के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा है कि एक जूनियर कोच ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं. मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है, मैंने तो उस लेडी कोच से कभी मुलाकात भी नहीं की. उनकी तरफ से जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, वो भी INLD के दफ्तर से हुई.

संदीप सिंह के बचाव में उतरे सीएम खट्टर 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले में संदीप सिंह का बचाव किया है. उन्होंने बयान दिया है कि आरोप लगाने से कोई दोषी सिद्ध नहीं हो जाता. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने कहा कि संदीप सिंह ने अपना खेल मंत्रालय भी वापस कर दिया है. विपक्ष तो सिर्फ हंगामा करना जानता है. 

Advertisement
Advertisement