scorecardresearch
 

मुंबई के मार्लो अपार्टमेंट में ही रहेंगी इंद्राणी, हत्या के बाद वहीं रखी गई थी शीना की लाश

एजेंसियों के अनुसार, शीना का गला घोंट कर कत्ल किए जाने के बाद उसकी लाश को ले जाने वाला वाहन रात भर मार्लो के गैरेज में खड़ा किया गया था और फिर बाद में उसी वाहन से शीना की लाश को रायगढ़ के पेन इलाके में ले जाकर ठिकाने लगा दिया गया था.

Advertisement
X
इंद्राणी जेल से बाहर आने के बाद मार्लो बंगले में रहने चली गई हैं (फोटो- PTI)
इंद्राणी जेल से बाहर आने के बाद मार्लो बंगले में रहने चली गई हैं (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुप्रीम कोर्ट से मिली है इंद्राणी को जमानत
  • बेटी विधि समेत किसी भी गवाह से नहीं मिल सकती इंद्राणी
  • वर्ली के मार्लो बंगले में ही रहेंगी इंद्राणी

शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी जेल से बाहर आने के बाद अब अपने मार्लो अपार्टमेंट में ही रहेंगी. बीते बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने करीब साढ़े 6 साल बाद इंद्राणी की जमानत मंजूर कर ली थी. बताया जाता है कि मार्लो अपार्टमेंट का बंगला वही जगह है, जहां शीना की हत्या करने के बाद उसकी लाश को रखा गया था और उसे ले जाने वाला वाहन भी रात में वहीं गैरेज में पार्क किया गया था.
 
इंद्राणी मुखर्जी ने जेल में रहते हुए ही अपने पति पीटर मुखर्जी से तलाक ले लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीटर ने मुंबई के वर्ली इलाके में महंगे मार्लो बंगले सहित अपनी अधिकांश संपत्ति उसे दे दी थी. 

Advertisement

एजेंसियों के अनुसार, शीना का गला घोंट कर कत्ल किए जाने के बाद उसकी लाश को ले जाने वाला वाहन रात भर मार्लो के गैरेज में खड़ा किया गया था और फिर बाद में उसी वाहन से शीना की लाश को रायगढ़ के पेन इलाके में ले जाकर ठिकाने लगा दिया गया था. 

ज़रूर पढ़ें--- उलझे रिश्तों का ताना-बाना है शीना बोरा हत्याकांड, इंद्राणी मुखर्जी को ऐसे मिली जमानत 

जानकारी के मुताबिक, जब से इंद्राणी जेल में बंद थी, तब से केवल इंद्राणी की बेटी विधि ही थी जो उससे अदालत या जेल में मिलने आती थी. विधि इंद्राणी के पहले पति संजीव खन्ना की बेटी है. विधि के अलावा सिर्फ उनके वकील थे, जिनसे इंद्राणी ने अदालत और जेल में बातचीत करती थी.

लेकिन अब अदालत जमानत के साथ यह शर्त भी रखी है कि इंद्राणी अपनी बेटी विधि समेत किसी भी गवाह से नहीं मिल सकती है. तो इस तरह से वह परिवार के एकमात्र सदस्य यानी विधि के साथ मुलाकात या बातचीत नहीं कर पाएगी. 

Advertisement

बताते चलें कि मुंबई पुलिस और सीबीआई के अनुसार, शीना बोरा कोलकाता निवासी सिद्धार्थ दास और इंद्राणी की बेटी थी. उनका एक और बेटा मिखाइल बोरा था, जो गुवाहाटी में रहता था. इंद्राणी ने पीटर से शादी करने के बाद किसी को नहीं बताया था कि वो पहले से दो बच्चों की मां है. जब शीना उसके पास मुंबई आई थी, तो उसने सभी को यही बताया था कि शीना उसकी छोटी बहन है.

इसे भी पढ़ें--- अब 1 साल जेल में रहेंगे नवजोत सिंह सिद्धू, जानिए क्या होती है सश्रम कारावास की सजा 

कौन हैं इंद्राणी मुखर्जी? 
इंद्राणी मुखर्जी देश की जानी-मानी मीडिया हस्ती थी. करोड़ों रुपयों की मालकिन थी और देश में प्राइवेट टीवी चैनलों को कामयाब बनाने वाले धुरंधरों में से एक पीटर मुखर्जी की पत्नी थीं. पीटर मुखर्जी की अगुवाई में स्टार इंडिया देश में स्टार की तरह चमक उठा. इंद्राणी पीटर की दूसरी पत्नी थी, जबकि इंद्राणी की ये तीसरी शादी थी.

इंद्राणी मुखर्जी का जन्म 22 नवंबर 1972 को असम के गुवाहाटी में हुआ था. उन्होंने 1996 में कोलकाता में एक रिक्रूटमेंट कंपनी शुरू की. इसका नाम उन्होंने INX सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड रखा. 2001 में इंद्राणी कोलकाता से मुंबई आ गईं. उनकी कंपनी स्टार इंडिया के लिए रिक्रूटमेंट का काम भी देखती थी. इसी बीच उनकी मुलाकात पीटर मुखर्जी से हुई और 2002 में दोनों ने शादी कर ली.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement