scorecardresearch
 

पंजाब: मूसेवाला की हत्या के लिए चार राज्यों से चुनकर बुलाए गए थे शूटर, 9 की तस्वीर जारी की गई

मूसेवाला की हत्या के कुछ ही देर बाद गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी. गोल्डी बरार जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है. वहीं इस मर्डर के बारे में एक कयास यह भी लगाया जा रहा है कि यह हत्या बदले के लिए की गई है. मूसेवाला पर 20 राउंड से ज्यादा फायर किए गए थे. 

Advertisement
X
29 मई को घर से कुछ दूरी पर ही शूटरों कर दी थी मूसेवाला की हत्या (फाइल फोटो)
29 मई को घर से कुछ दूरी पर ही शूटरों कर दी थी मूसेवाला की हत्या (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को की गई थी हत्या
  • कुछ दिन पहले वापस ली गई थी वीआईपी सुरक्षा

सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Moose wala) केस में पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि उनकी हत्या में 9 संदिग्ध शूटर शामिल थे. पुलिस ने इन शूटरों के फोटो जारी बताया कि इनके नाम जगरूप सिंह रूपा, हरकमल, प्रियव्रत फौजी, मंजीत, सौरव, संतोष जाधव, सुभाष बनोडा, मनप्रीत सिंह और हनी केकड़ा हैं. इनमें तीन पंजाब, दो हरियाणा, दो महाराष्ट्र और एक राजस्थान का रहने वाले हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मूसेवाला के मर्डर के लिए कई राज्यों से चुनकर ये खास शूटर बुलाए गए थे. ये सभी शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं. इनमें से मनप्रीत सिंह और केकड़ा गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस को मूसेवाला का आखिरी वीडियो भी मिला है, जो इस मर्डर केस को डिकोड करने की एक नई चाबी है.

पुलिस ने जारी की नौ शूटरों की तस्वीर

मनप्रीत ने हत्यारों के लिए किया था गाड़ी का इंतजाम

पुलिस के मुताबिक मनप्रीत उर्फ मन्नू पंजाब के मोगा का रहने वाला है. मनप्रीत ने ही हत्या में शामिल शूटर्स के लिए गाड़ी का इंतजाम किया था. जगरूप सिंह रूपा और हरकमल अमृतसर के रहने वाले हैं. सोनीपत के कुख्यात गैंगस्टर प्रियव्रत फौजी और अंकित सेरसा हरियाणा में मोस्ट वॉन्टेड हैं.

अब पुलिस ने सभी शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ताबड़तोड़ रेड डाल रही लेकिन हालांकि पुलिस के हाथ कुछ ठोस नहीं लगा है.

Advertisement

हरियाणा, पंजाब में पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते दिखे गैंगस्टर

पंजाब पुलिस हत्याकांड से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी तभी उसे पेट्रोल पंप के बाहर से एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जो पुलिस जांच का टर्निगं प्वाइंट साबित हुआ. पेट्रोल पंप हरियाणा के फतेहाबाद के गांव बीसला में है, जहां हत्या में इस्तेमाल की गई बोलेरो में तेल डलवाया जा रहा था. फुटेज में प्रियव्रत फौजी और अंकित सेरसा दिखाई दे रहा है.

वहीं पुलिस ने एक और सीसीटीवी फुटेज जारी कर बताया कि मूसेवाला की हत्या के बाद हत्यारे मानसा से जिस अल्टो गाड़ी को लेकर फरार हुए थे, उसमें उन्होंने पंजाब के मोगा में एक पेट्रोल पंप से तेल डलवाया था. हालांकि इस फुटेज में किसी भी अपराधी का चेहरा नहीं दिख पाया. हालांकि बाद में यह कार मोगा के कस्बा धर्मकोट के पास बरामद कर ली गई थी.

मूसेवाला के आखिरी वीडियो में दिखा शूटरों का मुखबिर

पंजाब पुलिस ने सोमवार को मूसेवाला का एक और वीडियो जारी किया है. इसमें मूसेवाला को आखिरी बार जिंदा देखा गया. घर निकलने के बाद और हत्या कुछ देर पहले कुछ लोग मूसेवाला की थार के साथ सेल्फी ले रहे हैं.

पुलिस का दावा है कि इसी भीड़ में शूटरों का मुखबिर हनी उर्फ केकड़ा मौजूद था. पुलिस ने हनी उर्फ केकड़ा को मनसा से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पूछताछ में पता चला है कि केकड़ा ने ही शूटरों को बताया था कि मूसेवाला बुलेटप्रूफ कार से नहीं बल्कि थार से जा रहे हैं और उनके साथ कोई गार्ड नहीं है. वह फैन बन सिंगर के पास गया था और करीब 45 मिनट तक उनके घर के बाहर रहा.

(आजतक ब्यूरो)

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement