scorecardresearch
 

आफताब के कातिल मंसूबे पहचान चुकी थी श्रद्धा, लेकिन 2 साल पहले की ये गलती बन गई जानलेवा

आफताब और श्रद्धा के बीच अकसर झगड़े होते रहते थे. 18 मई को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. आफताब का दावा था कि श्रद्धा उस पर शादी के लिए दवाब डाल रही थी. इसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. इसके बाद आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी. उसके शव के 35 टुकड़े कर कई दिनों तक फ्रिज में रखा. वह रोज रात में शव के 1 टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था.

Advertisement
X
श्रद्धा ने दो साल पहले आफताब के खिलाफ शिकायत की थी.
श्रद्धा ने दो साल पहले आफताब के खिलाफ शिकायत की थी.

श्रद्धा वॉल्कर ने दो साल पहले ही अपनी मौत की आशंका जताई थी. वह अपने प्रेमी आफताब का असली चेहरा पहचान गई थी. आफताब उसके साथ आए दिन मारपीट करता था. यहां तक कि श्रद्धा को धमकी देता था कि उसके टुकड़े टुकड़े कर देगा. श्रद्धा ने नवंबर 2020 में इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी. उसने बताया था कि आफताब से उसे जान को खतरा है. लेकिन जब तक पुलिस आफताब पर कोई कार्रवाई करती, श्रद्धा ने अपनी शिकायत वापस ले ली. यही गलती श्रद्धा के लिए जानलेवा साबित हुई. आफताब नहीं बदला, उसने 18 मई 2022 को श्रद्धा की हत्या कर दी. इसके बाद उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए. ऐसा ही करने की वह लगातार श्रद्धा को धमकी देता था. 

Advertisement

श्रद्धा ने क्या कहा था अपनी शिकायत में?

श्रद्धा ने दो साल पहले पुलिस में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. श्रद्धा ने अपनी शिकायत में आफताब से जान को खतरा बताया था. इतना ही नहीं श्रद्धा ने दावा किया था कि आफताब उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े करने की धमकी देता है. श्रद्धा ने ये शिकायत मुंबई के तूलिंज पुलिस स्टेशन में दी थी. श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ शिकायत में कहा था कि वह उसके साथ गालीगलौज और मारपीट करता है. आज उसने मेरी हत्या करने की कोशिश की. वह मुझे धमकी देता है कि वह मेरे शरीर के टुकड़े टुकड़े करके फेंक देगा. वह पिछले 6 महीनों से मेरे साथ मारपीट कर रहा है. 

वह मुझे जान से मारने की धमकी देता है, इसलिए मैं पुलिस के पास नहीं जा सकी. उसके परिजनों को भी इसकी जानकारी है कि वह मेरे साथ मारपीट करता है और मुझे मारने की कोशिश की. श्रद्धा ने आगे लिखा था कि अब मेरी उसके साथ रहने की इच्छा नहीं है. वह मुझे ब्लैकमेल करता है, ऐसे में अगर मुझे कुछ भी होता है, इसका जिम्मेदार वही होगा. वह मेरे साथ मारपीट करता है.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई से पहले ही वापस ली शिकायत

डीसीपी सुहास भावचे के मुताबिक, पुलिस को शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी. लेकिन तभी श्रद्धा ने कहा कि उसे किसी से कोई शिकायत नहीं है. वह अपनी शिकायत वापस ले रही है. बताया जा रहा है कि आफताब के मनाने पर वह तैयार हो गई थी. इसके बाद उसने शिकायत वापस लेने का फैसला किया और दोनों फिर साथ रहने लगे. आफताब लगातार श्रद्धा (27) से मारपीट करता था और इससे पहले भी उसने परेशान होकर मई 2020 में भी अपने 2 दोस्तों से मदद मांगी थी.

क्यों वापस ली थी श्रद्धा ने शिकायत? 

श्रद्धा के पिता ने कहा कि आफताब ने श्रद्धा के साथ 14 से ज्यादा बार मारपीट की है. वह आफताब पर ज्यादा ही भरोसा करने लगी थी. उन्होंने कहा कि आफताब ने उसे डराया होगा. इसलिए उसने आफताब के खिलाफ शिकायत वापस ली होगी. 

आफताब के मनाने पर वापस चली गई थी श्रद्धा- पिता का दावा

इससे पहले श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर ने बताया था, श्रद्धा कभी कभी अपनी मां को फोन करके बताती थी कि आफताब उसके साथ मारपीट करता है. लेकिन इसी बीच उसकी मां की मौत हो गई. मां की मौत के बाद एक-दो बार श्रद्धा ने अपने पिता को फोन किया. तब भी उसने आफताब की हरकतों के बारे में बताया. यही बात उसने घर आकर भी बताई थी. इस पर पिता ने आफताब को छोड़कर वापस घर लौट आने के लिए कहा था. मगर, आफताब के मनाने पर वह उसके साथ चली गई.

Advertisement

2 साल बाद हुई हत्या

आफताब और श्रद्धा के बीच अकसर झगड़े होते रहते थे. 18 मई को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. आफताब का दावा था कि श्रद्धा उस पर शादी के लिए दवाब डाल रही थी. इसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. इसके बाद आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी. उसके शव के 35 टुकड़े कर कई दिनों तक फ्रिज में रखा. वह रोज रात में शव के 1 टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था. ऐसा उसने 20 दिन तक किया. वह श्रद्धा की हत्या के बाद भी उसी फ्लैट में रहता रहा. उसने श्रद्धा का सोशल मीडिया अकाउंट चलाना जारी रखा. साथ ही उसने श्रद्धा के अकाउंट से 54000 रुपए भी ट्रांसफर किए.  


 

Advertisement
Advertisement