scorecardresearch
 

सलमान को धमकी वाला खत... बिश्नोई से पूछताछ और महाकाल की गिरफ्तारी, पूरी क्रोनोलॉजी समझिए

मूसेवाला हत्याकांड मामले में एक पूरी क्रोनोलॉजी सामने आ गई है. केस के कुछ पहलू तो ऐसे भी हैं जिसके तार सलमान खान से जुड़ गए हैं. उन्हें जो धमकी वाली चिट्ठी मिली थी, उसका कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ा जा रहा है.

Advertisement
X
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाकाल ने बताया- सलमान चिट्ठी से बिश्नोई का कनेक्शन
  • मूसेवाला हत्याकांड में मास्टरमाइंड निकला बिश्नोई

सिद्धू मूसेवाला मामले में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बड़ा खुलासा कर दिया. इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई को मास्टरमाइंड बताया गया है. पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि गिरफ्तार हुए महाकाल उर्फ सिधेश हिरामल के तार सीधे तौर पर इस हत्याकांड से जुड़े हुए है. इसके अलावा एक्टर सलमान खान को जो धमकी भरी चिट्ठी मिली थी, उसका कनेक्शन भी बिश्नोई और महाकाल के साथ जुड़ गया है. ऐसे में दो अलग-अलग मामलों के तार कुछ पहलुओं की वजह से एक दूसरे से जुड़ गए हैं और एक क्रोनोलॉजी बन गई है.

Advertisement

इस क्रोनोलॉजी को समझने के लिए सबसे पहले सौरभ महाकाल उर्फ सिधेश हिरामल की गिरफ्तारी को समझना पड़ेगा. बुधवार पुणे ग्रामीण पुलिस ने सिधेश हिरामल को गिरफ्तार किया था. उस समय उसकी गिरफ्तारी मूसेवाला हत्याकांड केस में ना होकर MCOCA मामले में की गई थी. लेकिन मूसेवाला केस से भी उसके तार जुड़े हुए थे. इसी वजह से जब उसकी गिरफ्तारी हुई तो कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकाल को लेकर बड़ी बोली गई. उसे इस केस की एक कड़ी बताते हुए कहा गया कि आने वाले दिनों में इस गिरफ्तारी से जांच की दिशा तय होने वाली है.

वहीं महाराष्ट्र पुलिस ने जब महाकाल से गिरफ्तारी के बाद सवाल-जवाब किए, तो उसने सलमान खान का भी जिक्र किया और उन्हें मिली उस चिट्ठी के बारे में भी बता दिया. पूछताछ में महाकाल ने बताया कि सलमान खान को जो चिट्ठी दी गई है, उसका कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई से है, वहीं बिश्नोई जो अभी मूसेवाला मामले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. इसी वजह से जांच एजेंसी अब सलमान खान वाले मामले में भी बिश्नोई से सवाल-जवाब करने जा रही है. माना जा रहा है कि उससे कई तरह के सवाल पूछे जाएंगे, सलमान के साथ दुश्मनी के कारणों पर भी बात होगी. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में बिश्नोई से ये सवाल पूछे जा सकते हैं-

Advertisement

# क्या आपके इशारे पर सलमान के घर के बाहर धमकी भरी चिट्ठी रखी गई? चिट्ठी में LB लिखा है, LB का मतलब लारेंस बिश्नोई भी होता है

# आप ने जोधपुर की अदालत में पुलिस कस्टडी में सलमान को जान से मारने की धमकी क्यों दी थी? उसके पीछे वजह क्या थी?

# आप ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कबूल किया था 2021 में की आपने सलमान को मारने के लिए राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा को मुंबई भेजा था....

# संपत नेहरा मुंबई किसके साथ गया था? क्या आपने सलमान को मारने के लिए मुंबई में उसे हथियार दिलवाया था?

# सलमान खान को मारने की बात आपने एक नहीं कई बार की है, कई दफा सोशल मीडिया के जरिए भी...क्यों

#- क्या सलमान खान अब भी आपकी हिट लिस्ट में हैं?

अब ये सवाल तो पूछे जाएंगे ही, इसके अलावा महाकाल की भूमिका पर भी जांच होगी. अभी के लिए तो महाकाल इस मामले से बाहर से जुड़ा हुआ दिखाई पड़ता है. लेकिन दिल्ली पुलिस उसे भी संदिग्दध मान रही है, उसकी भूमिका पर भी कई तरह के सवाल दागे जा रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में दोनों मूसेवाला और सलमान खान केस में उससे भी घंटों की पूछताछ होती दिख सकती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement