scorecardresearch
 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के वॉइस सैंपल खोलेंगे बड़े राज

गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और संपत नेहरा का एक ऑडियो टेप सामने आया है. वो टेप एक जेल का है और उसके तार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ रहे हैं. जांच एजेंसियों ने उस सैंपल को टेस्टिंग के लिए लैब में भेज दिया है. कहा जा रहा है कि उस टेस्टिंग से कई बड़े राज खुल सकते हैं.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जांच एजेंसियों ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कई ऐसे सबूत भी मिल हैं जिनकी वजह से इस मामले के तार कई बड़े गैंगस्टर्स के साथ जुड़ गए. ऐसे ही दो नाम थे गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और संपत नेहरा. अब दोनों लॉरेंस और संपत का एक ऑडियो टेप सामने आया है. दावा किया गया है कि ये वहीं ऑडियो है जो मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ा है. उस टेप में दोनों लॉरेंस और संपत कुछ जरूरी बात कर रहे हैं.

Advertisement

ऑडियो टेप क्यों जरूरी?

अब जांच एजेसियां पंजाब में फैल रहे गैंगस्टर रैकेट को समझने के लिए गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और संपत नेहरा की आवाज को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने जा रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के CBI -CFSL लैब में दोनों गैंगस्टरों की आवाज को टेस्ट के लिए भेजा जाएगा. अगर दोनों की आवाज की पुष्टि हो जाती है, उस स्थिति में मूसेवाला हत्याकांड में और भी कई बड़े राज खुल सकते हैं. पंजाब में सक्रिय कई गैंगस्टरों की जानकारी भी मिल सकती है. 

क्या है ये पूरा मामला?

जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में NIA भी जांच कर रही है. अभी तक जांच एजेंसी लारेंस बिश्नोई सहित करीब 15 गैंगस्टरों और पंजाब के सिंगरों से भी पूछताछ कर चुकी है. मूसेवाला हत्याकांड की बात करें तो 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भूना गया था जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में 34 लोगों को आरोपी बनाया है. 

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला केस सुलझाने वाले अफसरों की क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?

Advertisement
Advertisement