scorecardresearch
 

Moosewala Murder Case: पुलिस को गुमराह करने 4 राज्यों से बुलाए गए थे शूटर्स, सामने आईं तस्वीरें

Moosewala Murder Case: पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में 8 शूटरों के शामिल होने का शक है. जांच एजेंसियों को सुराग मिले हैं. मगर अभी तक हत्या करने वाले एक भी शूटर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Advertisement
X
3 शूटर पंजाब, 2 हरियाणा और 2 शूटर पुणे के रहने वाले. (फोटो:Aajtak)
3 शूटर पंजाब, 2 हरियाणा और 2 शूटर पुणे के रहने वाले. (फोटो:Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Aajtak के पास सभी शूटर्स की फोटो
  • 2 पंजाब, 2 हरियाणा और 2 महाराष्ट्र के शूटर
  • एक शूटर राजस्थान का इस्तेमाल किया गया

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में 8 शूटरों के शामिल होने का संदेह है. इन सभी की पहचान हो चुकी है. एक आरोपी मनप्रीत सिंह मन्नू की पंजाब से गिरफ्तार हो चुकी है. 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं. 2 महाराष्ट्र और 2 हरियाणा के हैं जबकि एक शूटर का ताल्लुक राजस्थान से है. आरोपियों की तलाश में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पुलिस की ताबड़तोड़ रेड जारी है. Aajtak के पास इन सभी शूटर्स की तस्वीर मौजूद है. 

Advertisement

पंजाब और दिल्ली पुलिस की पड़ताल में अंदाजा जताया जा रहा है कि मूसेवाला हत्याकांड में अलग-अलग राज्यों के शूटर्स का जानबूझकर इस्तेमाल किया गया था ताकि जांच एजेंसियां पूरी तरह से गुमराह हो जाएं और शूटर्स को गिरफ्तार करने में परेशानी आए.  

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर्स में से अभी तक एक भी गिरफ्तार नहीं हो पाया है. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के फरार चल रहे शार्प शूटर्स को जीरो इन किया तो 8 बदमाशों पर सबसे ज्यादा संदेह हुआ. इसलिए पुलिस अब इन्हीं की तलाश में चार राज्यों में छापेमारी करने में जुट गई है. इनमें 3 शूटर तरनतारन (पंजाब) के रहने वाले हैं. 2 पुणे (महाराष्ट्र) और 2 शूटर हरियाणा के हैं. वहीं, एक राजस्थान का निवासी है. 

दरअसल, तरनतारन (पंजाब) के रहने वाले मनप्रीत सिंह मन्नू को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया था. इस पर लॉजिस्टिक सप्लाई करने का और शूटरों को गाड़ी प्रोवाइड करने का आरोप है. इससे पूछताछ के बाद इन 7 शूटरों की तलाश की जा रही है...

Advertisement

 जगरूप सिंह रूपा- तरनतारन पंजाब

 हरकमल उर्फ रानू- भटिंडा- पंजाब

 प्रियव्रत उर्फ फौजी- सोनीपत हरियाणा

 मनजीत उर्फ भोलू- सोनीपत- हरियाणा

 सौरव उर्फ महाकाल- पुणे- महाराष्ट्र

 संतोष जाधव- पुणे- महाराष्ट्र

 सुभाष बनौदा- सीकर- राजस्थान

इन सभी शूटर्स का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई से बताया जा रहा है और कनाडा में बैठे गोल्डी बरार के निर्देश पर बदमाशों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. बता दें कि मूसेवाला के शरीर पर करीब दो दर्जन गोलियां चलाई गईं थीं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, अत्यधिक खून बहने से मूसेवाला की मौत हो गई थी. वहीं इस हत्याकांड में मूसेवाला के आंतरिक अंगों में भी चोट मिली. इसके अलावा सिर की हड्डी से भी गोली मिली है. ये गोलियां इन्हीं हत्यारों ने दागी  थीं.

गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले स्थित जवाहरके गांव के नजदीक 29 मई को थार गाड़ी सवार सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्ड बरार ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी.

गोल्डी बरार तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी माना जाता है. इन्होंने अपने दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. बता दें कि पिछले साल मिद्दूखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस गैंग सिद्धू मूसेवाला पर हत्यारों को पनाह देने का आरोप लगा रही थी.

Advertisement

एक आरोपी के परिवार ने दी सफाई

हत्याकांड में बठिंडा के हरकमल का नाम शामिल होने के बाद उसके परिवार वालों ने सफाई दी है. हरकमल के परिवार का दावा है कि उसका सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से कोई लेना-देना नहीं है. हरकमल के परिवार वाले मांग कर रहे हैं कि इस केस की जांच सही ढंग से की जाए. हालांकि, हरकमल के खिलाफ पहले से ही लड़ाई झगड़े और नशे से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement