गुरुग्राम के मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी में डीसीपी क्राइम, सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल और थाना प्रभारी सेक्टर-14 शामिल हैं. 27 वर्षीय दिव्या की 2 जनवरी को होटल सिटी प्वाइंट में होटल मालिक अभिजीत सिंह ने गोली मार कर दी थी. 3 दिन बीत जाने के बाद भी क्राइम ब्रांच दिव्या पाहुजा के शव को बरामद नहीं कर पाई है. अब मर्डर केस से जुड़े राज खोलने के लिए एसआईटी जांच करेगी.
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक दिव्या के घरवालों ने 2 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. घरवालों का कहना था कि वो अपने मौजूदा ब्वॉयफ्रेंड और होटेलियर अभिजीत के साथ पहली जनवरी को घूमने निकली थी. इसके बाद उसकी पहली और दूसरी जनवरी को घरवालों से एक-आध बार बात हुई. लेकिन 2 जनवरी की रात होते-होते उसका फोन नॉट रिचेबल हो गया.
घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो होटल सीसीटीवी खंगाले गए, जिसमें दो होटलकर्मी शव को ले जाते दिखे. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें दिव्या के मोबाइल में थीं. इन तस्वीरों को लेकर वह आरोपी अभिजीत को ब्लैकमेल करती थी और मोटी रकम ऐंठना चाहती थी.
आरोपी अभिजीत, दिव्या पाहुजा के साथ इसलिए होटल आया ताकि उसके फोन से वो अपनी अश्लील फोटो डिलीट करवा सके लेकिन दिव्या ने फोन का पासवर्ड नहीं बताया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आरोपी ने दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद होटल स्टाफ की मदद से आरोपी शव को अपनी बीएमडब्लू कार में लेकर चला गया. पुलिस ने कार बरामद कर ली है. हालंकि अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है.