उत्तराखंड के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के दोषियों के खिलाफ अगले 10 दिन के भीतर उत्तराखंड पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. इसके अलावा अंकिता की विसरा रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है. उसे भी जल्द ही कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा.
अब तक इस केस में 30 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. इन्हीं बयानों के आधार पर जांच अधिकारी इसमें करीब 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेंगे.
इस केस को लेकर राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ वी मुरुगेशन ने कहा, “अंकिता मर्डर केस अपने अंतिम पड़ाव पर है. केस से जुड़ी चार्ज शीट भी अगले 10 दिनों में दाखिल कर दी जाएगी. पुलिस की पूरी कोशिश है कि वह मजबूती से आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल करेगी और कोर्ट से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करेगी.”
वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी अंकिता
पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली 19 साल की अंकिता भंडारी वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी. वह 18 सितंबर को रहस्मय ढंग से लापता हो गई थी. रिजॉर्ट के मालिक और भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य की ओर से उसकी गुमशुदगी राजस्व पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी.
पुलिस ने जब रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ की, तो पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से गई थी. इसके बाद करीब साढ़े दस बजे ये तीनों ही रिजॉर्ट में लौटे. मगर, अंकिता उनके साथ नहीं लौटी थी.
वेश्यावृत्ति में धकेलना चाहते थे अंकिता को
पांच दिनों के बाद अंकिता का शव नहर से बरामद किया गया था. आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि अंकिता पर वह यहां आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने को कहते थे. यह बात अंकिता सबको बता रही थी. वह बार-बार रिजॉर्ट की हकीकत सामने लाने की धमकी दे रही थी. इस बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते अंकिता की हत्या की गई थी.