scorecardresearch
 

पिता की मौत का बदला लेने के लिए की थी AIMIM नेता की हत्या, पुलिस का खुलासा

शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी के अनुसार मुख्यारोपी यासीन खान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 1 अप्रैल के दिन असद खान की हत्या कर दी थी. ऐसा बताया जा रहा है असद खान ने यासीन खान के पिता को साल 2018 मौत के घाट उतार दिया था जिसका बदला लेने के लिए यासीन ने असद की हत्या कर दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 अप्रैल के दिन दिनदहाड़े हुआ था हत्याकांड
  • आरोपी यासीन को पुलिस ने किया अरेस्ट
  • अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए की हत्या

हैदराबाद में AIMIM के स्थानीय नेता असद खान की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. गुरुवार के दिन असद खान की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद माना जा रहा था कि असद खान की हत्या एक रंजिश के तहत की गई है. लेकिन शनिवार के दिन इस मामले को पुलिस द्वारा सुलझा लिया गया है. मैलार्देवपल्ली पुलिस ने असद खान की हत्या मामले में 7 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. इनमें से एक नाबालिग भी है.

Advertisement

शमशाबाद डीसीपी प्रकाश रेड्डी के अनुसार मुख्यारोपी यासीन खान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 1 अप्रैल के दिन असद खान की हत्या कर दी थी. ऐसा बताया जा रहा है असद खान ने यासीन खान के पिता को साल 2018 मौत के घाट उतार दिया था जिसका बदला लेने के लिए यासीन ने असद की हत्या कर दी है.

फिलहाल पुलिस ने छः आरोपियों समेत एक नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है. पुलिस ने बताया कि साल 2018 में असद खान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यासीन खान के पिता अमजद अली खान को मौत की नींद सुला दिया था. जिसके बाद यासीन खान, असद खान से अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए प्लान बना रहा था.

Advertisement

आपको बता दें कि एआईएमआईएम के स्थानीय नेता की हैदराबाद में हत्या कर दी गई. असद खान की उम्र करीब चालीस वर्ष थी, 1 अप्रैल यानी गुरुवार को असद खान वट्टापल्ली क्षेत्र में बाइक से जा रहे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला करके उनकी हत्या कर दी थी.

 

Advertisement
Advertisement