scorecardresearch
 

Sonali Phogat Murder Case: जिस होटल में रुकी थीं सोनाली फोगाट वहां पहुंची CBI, 9 घंटे जांच के बाद जुटाए सबूत

सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच सीबीआई कर रही है. लिहाजा केंद्रीय जांच एजेंसी उस होटल में पहुंची जहां सोनाली मौत से पहले ठहरी हुई थीं. इस दौरान सीबीआई ने करीब 9 घंटे तक होटल में जांच की. साथ ही होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की. वहीं पुलिस ने इस केस में सुधीर और सुखविंदर समेत 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
X
सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)
सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले की CBI जांच कर रही है. लिहाजा CBI शनिवार को उस होटल में पहुंची. जहां सोनाली फोगाट मौत से पहले ठहरी हुई थीं. CBI की एक टीम उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित होटल पहुंची. इसके साथ ही टीम ने वहां से सबूत एकत्र किए.

Advertisement

गोवा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच CBI को सौंपने की प्रक्रिया लगभग खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि गोवा पहुंची सीबीआई की टीम फोगाट की मौत से जुड़ी सभी जगहों की जांच पड़ताल कर रही है. अधिकारी ने कहा कि टीम ने शनिवार को अंजुना के उस होटल के कमरों का भी निरीक्षण किया, जहां सोनाली फोगाट और उसके सहयोगी ठहरे हुए थे. 

जानकारी के मुताबिक इस दौरान सीबीआई की टीम ने करीब 9 घंटे तक होटल में जांच की. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने होटल से अहम सबूत भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही जांच एजेंसी ने होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की है. 

गोवा पुलिस से भी बात करेगी सीबीआई


सोनाली की मौत मामले में दो आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई उन परिस्थितियों की जांच करेगी, जिनकी वजह से सोनाली फोगाट की मौत हुई. जानकारी के मुताबिक टीम गोवा पुलिस के उन अधिकारियों से भी बात करेगी जिन्होंने सोनाली फोगाट की हिसार संपत्ति के दस्तावेज एकत्रित किए थे. इसके बाद सोनाली के परिवार के सदस्यों से भी बात की जाएगी, जिन्हें इसमें 'बड़ी साजिश' का संदेह और इसके लिए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी. पुलिस ने इस मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सुधीर और सुखविंदर सोनाली के साथ गोवा आए थे.

Advertisement

कर्लीज में हुई थी सोनाली की मौत


गोवा के कर्लीज रेस्तरां में सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को मौत हुई थी. सोनाली की मौत मामले में परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. परिवार का कहना था कि गोवा पुलिस मामले में उचित जांच नहीं कर रही है. सोनाली फोगाट के भतीजे विकास सिंघमार ने हाल ही में आरोप लगाया था कि गोवा पुलिस पर राजनीतिक प्रभाव है. इसलिए मामले की जांच सीबीआई करे.


ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement