scorecardresearch
 

'सोनाली फोगाट के सिर्फ हाथ-पैर नहीं, पूरे शरीर पर थे चोट के निशान,' पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा

टिकटॉक स्टार से बीजेपी नेता बनीं सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने जाचं के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया है. पहले इस मामले में इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी जांच कर रहा था. सोनाली फोगाटा 22 अगस्त को गोवा में अपने पीए के साथ थीं. 23 अगस्त को उनकी मौत की खबर सामने आई थी.

Advertisement
X
सोनाली फोगाट का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने किया खुलासा (फाइल फोटो)
सोनाली फोगाट का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने किया खुलासा (फाइल फोटो)

टिकटॉक स्टार से बीजेपी नेता बनीं सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हर दिन चौंकाने वाले खुलासा हो रहे हैं. अब सामने आया है कि सोनाली फोगाट की शरीर पर कुछ जगह नहीं बल्कि पूरे शरीर पर चोट के निशान थे.

Advertisement

आजतक की स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम ने गोवा के उस डॉक्टर का स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिन्होंने सोनाली का पोस्टमॉर्टम किया था. स्टिंग ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर मंदर कंटक कई चौंकाने वाले खुलासे किए. रिपोर्टर ने जब डॉक्टर से पूछा कि सोनाली के शरीर के किस हिस्से में चोट के निशान थे तो उन्होंने बताया कि उसके शरीर में हर जगह है. हाथ और पैर में भी हैं. रिपोर्टर ने जब सोनाली के शरीर में जहर मिलने की बात पूछी तो डॉक्टर ने स्पष्ट कहा कि यहां ड्रग ही जहर है.

डॉक्टर ने कहा कि सोनाली फोगाट का पोस्टमॉर्टम में दो दिन देरी से हुआ. यह देरी ड्रग्स ओवरडोज वाले प्वाइंट को साबित करने में मुश्किल पैदा कर सकती है. उन्होंने कहा कि अब बिना देरी के विसरा सैंपल की जांच होनी चाहिए. अगर यहां भी देरी हुई तो ड्रग्स ओवरडोज के सबूत मिलना चुनौती बन जाएगा.

Advertisement

मालूम हो कि पांच दिन पहले सोनाली के भाई रिंकू ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया था कि सोनाली की मौत की वजह चार चोटें और जहर देने से हुई है. उसके शरीर पर चोट के ये निशान किसी नुकीली चीज से किए गए थे. 

सोनाली को शराब में ड्रग्स मिलाकर पिलाई

पुलिस की जांच में यह बात साफ हो चुकी है कि सोनाली को सुधीर और सुखविंदर ने उस रात करीब डेढ ग्राम एमडीएम ड्रग्स बोतल में घोल कर पिलाई थी. पुलिस ने ग्रैंड लियोनी रिसॉर्ट के उन कमरों की तलाशी भी ली थी, जहां सोनाली, सुधीर और सुखविंदर ठहरे हुए थे. तलाशी में पुलिस को एक कमरे के बाथरूम से 2 गाम ड्रग्स भी मिली थी, जिसे सुखविंदर ने छुपा कर रखा था.

पुलिस के मुताबिक सुखविंदर ने ही यह ड्रग्स एक पेडलर से खरीदी थी. गोवा पुलिस ने 27 अगस्त को सुधीर और सुखविंदर को अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें अदालत ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इसके अलावा उन्हें ड्रग्स सप्लाई करनेवाले ड्रग पेडलर रमाकांत मांदरेकर, रिसॉर्ट के मुलाजिम दत्ता पसाद गांवकर और कर्लीज बीच सैक के मालिक एडविन न्यूंस को भी गिरफ्तार कर जा चुका है.

खुद से चल भी नहीं पा रही थी सोनाली

Advertisement

सोनाली फोगाट का जो आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि सोनाली अपने होशो हवास में नहीं है. वह खुद से चल भी नहीं पा रही है. सोनाली का पीए सुधीर सांगवान उसे सहारा देते हुए बाथरूम की ओर बढ़ रहा है.

वीडियो में पीछे सुधीर का दोस्त सुखविंदर भी नजर आ रहा है. साथ ही रेस्तरां का एक मुलाजिम भी कैमरे में नजर आ रहा है. करीब दो घंटे तक सोनाली और सुधीर बाथरूम में रहते हैं.

Advertisement
Advertisement