scorecardresearch
 

SSC की परीक्षा से पहले अभ्यर्थी गिरफ्तार, नकल के लिए ले जा रहा था ब्लूटूथ डिवाइस

पकड़ा गया अभ्यर्थी हरियाणा के भिवाणी का निवासी विकास कुमार बताया जाता है. विकास के मुताबिक परीक्षा पास कराने के लिए 10 लाख रुपये में सौदा हुआ था.

Advertisement
X
बरामद हुई ब्लूटूथ डिवाइस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बरामद हुई ब्लूटूथ डिवाइस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के सरिता विहार थाना क्षेत्र का मामला
  • हरियाणा का निवासी है गिरफ्तार अभ्यर्थी

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा से पहले पुलिस ने एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया. अभ्यर्थी को उस समय पकड़ा गया जब वह ब्लूटूथ डिवाइस के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. पकड़ा गया अभ्यर्थी हरियाणा के भिवाणी का निवासी विकास कुमार बताया जाता है. विकास के मुताबिक परीक्षा पास कराने के लिए 10 लाख रुपये में सौदा हुआ था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एसएससी की सीएचएसएल, टियर वन परीक्षा 15 अप्रैल को थी. नई दिल्ली में मथुरा रोड पर स्थित मोहन कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एस्टेट के ION डिजिटल जोन, ए-27 को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था. सेंटर पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिए जाने से पहले हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर के जरिये जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक अभ्यर्थी के पास ब्लूटूथ डिवाइस पाई गई.

पूछताछ किए जाने पर विकास ने परीक्षा के दौरान नकल करने के लिए ये डिवाइस ले जाने का खुलासा किया और कहा बताया कि वह चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में बीएससी कृषि के अंतिम साल का छात्र है. वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है. विकास के मुताबिक उसके गांव के दो लोग सेटिंग करके उम्मीदवारों को प्रतियोगी परीक्षाओं में पास करवाते थे.

विकास के मुताबिक प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने के बदले वे 10 से 12 लाख रुपये लेते थे. परीक्षा पास कराने के बदले उसकी डील 10 लाख रुपये में हुई थी. परीक्षा के दिन दोनों आरोपी परीक्षा केंद्र के बाहर मिले और ब्लूटूथ डिवाइस दिया. साथ ही ये भी बताया था कि परीक्षा केंद्र पर उनकी सेटिंग है, उसे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. वह अंडरगारमेंट में ब्लूटूथ डिवाइस छिपाकर ले जा रहा था कि पकड़ा गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement