सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की रंगदारी मामले में उसके सहयोगियों की भी गिरफ्तारी हुई है. लीना पॉल, मोहनराज और अरुण मुत्थू को 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, जोएल डेनियल और कमलेश कोठारी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
इन लोगों को दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी सुकेश और एक्ट्रेस लीना पॉल के सहयोगी हैं और उगाही रैकेट में भी शामिल थे. सुकेश और लीना के अलावा अन्य चारों आरोपी चेन्नई के ही रहने वाले हैं. सभी आरोपियों को सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था.
बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को एक कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली में अपने प्रेमी सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को एक कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली में अपने प्रेमी सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था. चंद्रशेखर ऐसे 21 मामलों में आरोपी है. पुलिस की तरफ से बताया गया कि पॉल ने कथित तौर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ ठगी करने में चंद्रशेखर की मदद की थी.