scorecardresearch
 

जालसाज सुकेश चंदशेखर और उसकी पत्नी लीना को ED ने रिमांड में लिया

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश और लीना का एक लग्‍जरी बंगला सीज किया है. सी-फेंसिंग बंगले में एक से एक आधुनिक सुख-सुविधाएं और नौकर-चाकर मौजूद हैं. इटैलियन मार्बल का फ्लोर है, महंगा फर्नीचर, वर्साचे के रग्‍स... सबकुछ सीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ED ने की पूछताछ
  • 200 करोड़ के रंगदारी रैकेट के बारे में पूछताछ

तिहाड़ जेल से 200 करोड़ की रंगदारी वसलूने के आरोपी और देश के सबसे बड़े जालसाज सुकेश चंदशेखर और तिहाड़ जेल में बंद उसकी कथित पत्नी लीना पॉल को  ED ने शनिवार को अपनी रिमांड में लिया. दोनों को दोपहर के बाद तिहाड़ जेल से ED अपनी कस्टडी में लेकर MTNL स्थित ED दफ्तर पहुंची जहां दोनों से 200 करोड़ के रंगदारी रैकेट के बारे में पूछताछ की गयी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने 2013 में भी चेन्‍नै स्थित कैनरा बैंक को ठगने के आरोप में चंद्रशेखर और उसकी कथित गर्लफ्रेंड लीना मारिया पॉल को गिरफ्तार किया था. दोनों की बाद में जमानत हो गई. मॉडल से फिल्‍म ऐक्‍ट्रेस बनीं लीना का सुकेश के साथ लंबा जुड़ाव रहा है. 2017 में वो रवि पुजारा गैंग के निशाने पर आईं जब उनके ब्‍यूटी पार्लर पर शूटआउट हुआ. प्रवर्तन निदेशालय ने लीना से लंबी पूछताछ कर चुकी है.

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश और लीना का एक लग्‍जरी बंगला सीज किया है. सी-फेंसिंग बंगले में एक से एक आधुनिक सुख-सुविधाएं और नौकर-चाकर मौजूद हैं. इटैलियन मार्बल का फ्लोर है, महंगा फर्नीचर, वर्साचे के रग्‍स... सबकुछ सीज कर दिया गया है. 16 हाई-एंड लग्‍जरी कारें जिनमें रोल्‍स रॉयस गोस्‍ट, बेंटले बेंटाग्‍या, फरारी 458 इटालिया, लैबॉर्गिनी उरुस, एस्‍कलेड, मर्सिडिीज एएमजी 63 आदि शामिल हैं. 

मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन फर्नांडिस के साथ हुई थी धोखाधड़ी, साझा की कई अहम जानकारी 

Advertisement

नकली ब्रांडेड सामान के साथ एक गिरफ्तार

इसके अलावा उत्तरी दिल्ली पुलिस ने बड़ी संख्या में नकली ब्रांडेड सामान बरामद किया है. बरामद सामान में परफ्यूम, पेस्ट और दर्द निवारक स्प्रे शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर को एक ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस के एक अधिकारी ने उत्तरी दिल्ली पुलिस को एक शिकायत दी कि बड़े पैमाने पर बड़ी कंपनियों के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने ट्रेडमार्क एक्ट के तहत वजीराबाद थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

इसके बाद पुलिस की टीम में 7 अक्टूबर की शाम एक टीम बनाकर वजीराबाद इलाके में ही छापेमारी की. पुलिस की टीम वजीराबाद इलाके में एक मकान में पहुंची जहां से पुलिस की टीम ने बड़ी कंपनी के नकली पेस्ट, परफ़्यूम, दर्द निवारक स्प्रे, हेयर आयल और दूसरे कई सारे सामान बरामद किए. इस मामले में एक आरोपी मोहम्मद ताज़ीर को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में ताज़ीर ने बताया कि उसने पूर्वी दिल्ली इलाके थे यह सभी नकली सामान खरीदे थे. और वह इन सामानों को लोकल बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहता था. पुलिस इस मामले में उन लोगों की तलाश में जुटी है जो बड़े पैमाने पर नकली उत्पाद बनाने में जुटे हुए हैं. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस स्टेशन अब इस तरीके के कई रिकवरी कर चुकी है और इस तरीके के कई शिकायतें भी दिल्ली पुलिस को मिलती रही है. इस बार दिल्ली पुलिस का कहना है कि पुलिस की कोशिश है कि वह उन लोगों तक पहुंचे जो लोग नकली उत्पाद बनाकर बाजार में सप्लाई कर रहे हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement