200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा ने तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की. इस चार्जशीट में खुलासे हुए हैं कि कैसे सुकेश ने तिहाड़ जेल को अय्याशी का अड्डा बना रखा था. उससे मिलने के लिए एक्ट्रेस जेल में आती थीं. इतना ही नहीं दिल्ली एयरपोर्ट से तिहाड़ जेल तक एक्ट्रेस और मॉडल्स को लाने के लिए BMW कार का इस्तेमाल होता था. इसके बाद जेल से बाहर लाने के लिए इनोवा कार आती थी. एक्ट्रेस की जेल में VIP एंट्री होती थी, इस दौरान कोई सुरक्षा जांच नहीं होती थी.
आर्थिक अपराध शाखा ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के अलावा एक्ट्रेस निक्की तंबोली के बयान भी दर्ज किए हैं. निक्की के मुताबिक, उससे पिंकी ईरानी ने सबसे पहले संपर्क किया था. इसके बाद उसे सुकेश चंद्रशेखर से मिलाने और फिल्म दिलाने की बात कही थी.
निक्की के मुताबिक, वह पिंकी ईरानी के साथ मुंबई से फ्लाइट से दिल्ली आई थी. इसके बाद बीएमडब्ल्यू कार से तिहाड़ जेल में सुकेश से मिलने पहुंची थी. निक्की तंबोला के मुताबिक, जब वह जेल में गई, तो उसकी किसी तरह की कोई सुरक्षा जांच नहीं की गई. तिहाड़ जेल के अंदर पुलिस वाले एस्कॉर्ट करके ले जाते थे. निक्की ने बताया कि वह दो बार सुकेश चंद्रशेखर से मिली है. जेल में जब वह सुकेश से मिली, तो पिंकी के अलावा एक लड़की और एक शख्स वहां पहले से मौजूद था.
निक्की के बयान के मुताबिक, पहले उसे बताया गया था कि सुकेश का ये दफ्तर है. बाद में बताया गया कि वह एक स्कैंडल में जेल में बंद है और उसकी अगस्त तक जमानत हो जाएगी. निक्की को पिंकी ने बताया था कि कई एक्ट्रेस को सुकेश ने स्पॉन्सर किया था. सुकेश ने पिंकी को 10 लाख रुपए जेल में दिए थे. पिंकी ने 1 लाख 50 हजार रुपए निक्की को दिए थे. दूसरी बार मुलाकात में उसे 2 लाख रुपए मिले थे.
सुकेश के खिलाफ जैकलीन ने दी गवाही
हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस ने अपने बयान में कहा, 'सुकेश ने मेरे इमोशन्स के साथ खिलवाड़ किया और मेरी जिंदगी तबाह कर दी. उसने मुझे मिसलीड किया. मेरा करियर भी खराब कर दिया और मेरी ज़िंदगी नर्क बना दी.' दरअसल, ईओडब्ल्यू ने इस सिलसिले में अब पटियाला हाउस कोर्ट में सप्लिमेंटरी चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें उसने जैकलीन को सुकेश के खिलाफ दर्ज मुकदमे में ना सिर्फ एक गवाह बनाने की बात कही है, बल्कि जैकलीन के हवाले से भी सुकेश की करतूतों का खुलासा किया है'.
इस चार्जशीट में ईओडब्ल्यू ने जैकलीन के हवाले से बताया है कि कैसे सुकेश ने जैकलीन को सिर्फ अपनी गर्लफेंड बनाने के लिए उसके सामने महंगे तोहफों का चारा फेंका. उसे बीएमडब्ल्यू समेत दूसरे महंगे गिफ्ट्स देने की पेशकश की और तो और जैकलीन के घरवालों को भी झांसे में लेने की कोशिश की. सुकेश पर तिहाड़ में रहते हुए 2 सौ करोड़ रुपये की ठगी करने का इल्जाम है. उसके खिलाफ ठगी और मनी लॉडिंग के मामलों की जांच ईडी और दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग यानी ईओडब्ल्यू दोनों कर रहे हैं.