scorecardresearch
 

'मेरे परिवार को सिसोदिया से जुड़े नंबर से मिली धमकी', सुकेश का LG को एक और लेटर

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी वीके सक्सेना के एक नाम एक और चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में दावा किया गया है कि उसके परिवार को मषीष सिसोदिया से जुड़े नंबर से धमकी मिली है. कहा गया है कि उसके परिवार को किसी JK नाम के शख्स से ये धमकियां मिल रही हैं जो सत्येंद्र जैन का करीबी है.

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखर
सुकेश चंद्रशेखर

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी वीके सक्सेना के एक नाम एक और चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में दावा किया गया है कि उसके परिवार को मषीष सिसोदिया से जुड़े नंबर से धमकी मिली है. कहा गया है कि उसके परिवार को किसी JK नाम के शख्स से ये धमकियां मिल रही हैं जो सत्येंद्र जैन का करीबी है.

Advertisement

चिट्ठी में क्या लिखा सुकेश ने?

चिट्ठी में कहा गया है कि इन लोगों ने अवैध तरीके से जेल रिकॉर्ड से मेरे परिवार के नंबर निकाल लिए हैं. जेल प्रशासन क्योंकि इनके कंट्रोल में आता है, इसलिए पॉवर का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है. ये मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा में एक बड़ी चूक है. सवाल तो ये उठता है कि जेल के अंदर सत्येंद्र जैन कैसे फोन इस्तेमाल कर रहे हैं. या फिर उनके इशारों पर कौन उनका फोन इस्तेमाल कर रहा है? सवाल ये भी कि मनीष सिसोदिया को मुझ से संपर्क करने की क्या जल्दबाजी है, वे लगातार अपने आधिकारिक नंबरों से क्यों कॉल कर रहे हैं.

अब इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से आम आदमी पार्टी को लेकर अलग-अलग दावे किए गए हैं. हर बार एलजी को चिट्ठी लिख सीएम से लेकर डिप्टी सीएम तक पर सवाल दागे गए हैं. एमसीडी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने भी सुकेश की उन चिट्ठियों को ही बड़ा मुद्दा बनाया है और पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. 

Advertisement

पहले की चिट्ठियों में क्या दावे?

अब तक सुकेश एलजी को कई चिट्ठियां लिख चुका है. उन चिट्ठियों में उसने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा है कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं, तो फिर अपने मुझ जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? साथ ही कहा कि आपने मुझसे और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था. इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक में बड़ा पद भी ऑफर किया जा रहा था.

अपनी पहली चिट्ठी में भी उसकी तरफ से बड़े आरोप लगाए गए थे. तब उसका निशाना सत्येंद्र जैन पर था. उसने कहा था कि सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया. दबाव के चलते 2-3 महीनों के अंतराल में 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूल की गई. एक दूसरी चिट्ठी में सुकेश ने ये भी आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलने की वजह से उसे जेल में धमकियां मिली हैं. उसने अपील की थी कि उसे तिहाड़ जेल से बाहर ले जाया जाए. उसकी तरफ से जेल के अधिकारियों को केजरीवाल की कठपुतली बता दिया गया था.

 

 

Advertisement
Advertisement