scorecardresearch
 

Exclusive: रिया के भाई शोविक का कबूलनामा, सुशांत को ड्रग सप्लाई करने की बात मानी

आजतक के पास रिया के भाई शोविक का वो कबूलनामा लगा है, जिसमें वो ड्रग्स की खरीददारी की बात कबूल रहा है. शोविक ने माना कि वो सुशांत के घर ड्रग्स की सप्लाई करता था.

Advertisement
X
भाई शोविक के साथ रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो-PTI)
भाई शोविक के साथ रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो-PTI)

सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती और अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी पर मुंबई में सुनवाई जारी है. इस बीच आजतक के पास रिया के भाई शोविक का वो कबूलनामा लगा है, जिसमें वो ड्रग्स की खरीददारी की बात कबूल रहा है. शोविक ने माना कि वो सुशांत के घर ड्रग्स की सप्लाई करता था.

Advertisement

शोविक चक्रवर्ती ने अपने कबूलनामे में कहा था कि 16 मार्च को रिया चक्रवर्ती ने मुझे मैसेज किया और बताया कि सुशांत को मारिजुआना और हैश की जरूरत है. सुशांत दिन में कम से कम 4-5 बार मारिजुआना लेते हैं और इस वजह से मैंने कहा कि मैं 5 ग्राम बड यानी क्यूरेटेड मारिजुआना की व्यवस्था करूंगा, जो 20 बार धुम्रपान के लिए पर्याप्त होगा.

एनसीबी से शोविक चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने बड के लिए एक दोस्त अब्दुल बासित परिहार से संपर्क किया और फिर रिया-सैमुअल से बड के रेट की जानकारी दी, क्योंकि सैमुअल मिरांडा, सुशांत के घर के मैनेजर हुआ करते थे. फिर सैमुअल ने बासित परिहार से संपर्क किया. बासित ने जैद का नंबर दिया और दूसरे दिन यानी 17 मार्च को बड पहुंचा दिया गया.

शोविक चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे याद है कि 15 अप्रैल को सैमुअल मिरांडा ने मुझसे व्हाट्सएप पर संपर्क किया और सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की आपूर्ति के लिए कहा और इसके लिए दीपेश सावंत ने भी मुझसे संपर्क किया. मैंने अपनी बहन रिया के साथ भी इस संबंध में बातचीत की. ड्रग  के लिए मैंने फिर से बासित से संपर्क किया.

Advertisement

शोविक चक्रवर्ती ने कहा कि बासित ने मुझे बताया कि वह अपने एक दोस्त के माध्यम से हैश प्रदान कर सकता है क्योंकि कोरोना के कारण लॉकडाउन हो रहा है और आपूर्ति कम है. मेरे अनुरोध पर बासित ने कैजान नामक किसी व्यक्ति के माध्यम से दीपेश को ड्रग्स दी, बाद में इसे बासित ने मुझे बताया.

शोविक चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत से अपने रिश्ते के बारे में एनसीबी को भी जानकारी दी. उसने बताया कि कैसे उसकी सुशांत से मुलाकात की और उसने कई बार सुशांत के लिए ड्रग्स की व्यवस्था की. हालांकि, शोविक ने कहा कि मैंने अपने दोस्तों के जरिए ड्रग्स की व्यवस्था कराई थी.

 

Advertisement
Advertisement