scorecardresearch
 

सुशांत की जिंदगी में अपनी अहमियत बढ़ाना चाहती थीं रिया, NCB ने बताया डबल गेम

एनसीबी सूत्रों की मानें तो रिया ने इस मौके का इस्तेमाल सुशांत की ज़िंदगी में अपनी इंपॉर्टेंस बढ़ाने के लिए किया. तफ्तीश में सामने आई बातों के मुताबिक चूंकि सुशांत खुद अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर ड्रग्स नहीं मंगवाते थे. लिहाजा रिया ही सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतज़ाम करने लगीं.

Advertisement
X
रिया ने सुशांत के करीब जाने का आसान तरीका तलाश कर लिया था
रिया ने सुशांत के करीब जाने का आसान तरीका तलाश कर लिया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉकडाउन में ड्रग के लिए परेशान थे सुशांत
  • दिपेश और सैमुअल चले गए थे अपने घर
  • रिया करने लगी थीं ड्रग्स का इंतजाम

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग कनेक्शन आने के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)की मानें तो रिया, सुशांत के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी डबल गेम कर रही थी. लॉक डाउन के वक्त जब ड्रग्स मिलना मुश्किल होने लगा, तो रिया ने सुशांत को ड्रग्स दिलवाने के लिए अपने भाई शौविक और उसके दोस्तों का इस्तेमाल किया. असल में रिया इस तरह सुशांत की ज़िंदगी में अपनी अहमियत बढ़ाना चाहती थी.

Advertisement

NCB को कई सबूत दे गया लॉक डाउन 
कोरोना महामारी के चलते लगाया गया देशव्यापी लॉक डाउन एनसीबी को रिया की नशा मंडली से जुड़े कई सबूत देकर गया है. असल में लॉक डाउन के समय सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को कुछ दिनों के लिए घर भेज दिया गया था. चूंकि इससे पहले दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा ही ड्रग्स का इंतज़ाम किया करते थे. ऐसे में लॉक डाउन में ड्रग्स का अरेंजमेंट करना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही थी.

भाई और उसके दोस्तों से मंगाती थी ड्रग्स
एनसीबी सूत्रों की मानें तो रिया ने इस मौके का इस्तेमाल सुशांत की ज़िंदगी में अपनी इंपॉर्टेंस बढ़ाने के लिए किया. तफ्तीश में सामने आई बातों के मुताबिक चूंकि सुशांत खुद अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर ड्रग्स नहीं मंगवाते थे. लिहाजा रिया ही सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतज़ाम करने लगी. रिया खुद तो कभी किसी पेडलर के संपर्क में नहीं आई, लेकिन उसने अपने भाई शोविक के ड्रग्स सिंडिकेट से रिश्तों का फायदा ज़रूर उठाया. शोविक रिया के कहने पर अपने दोस्त ज़ैद, सूर्यदीप और दूसरे लोगों से ड्रग्स मंगवाने लगा. 

Advertisement

एनसीबी की मानें तो ये सब कुछ रिया ने साज़िश के तहत किया. एनसीबी ने रिया से इस सिलसिले में भी सवाल पूछे- 

एनसीबी- सुशांत आम तौर पर कितनी ड्रग्स लेते थे? और क्या तुम उसके लिए ड्रग्स का इंतज़ाम करती थी?

रिया- ये सही है कि सुशांत का ड्रग्स यूज़ हाल के दिनों में बहुत ज़्यादा बढ़ गया था. वो पांच छह दिनों का नशा दो दिन में ही ख़त्म कर दिया करता था. इसलिए मैंने शोविक के दोस्तों के ज़रिए सुशांत के लिए बड का इंतज़ाम करवाया था.

रिया के घरवाले करते थे सारा इंतजाम 
लॉक डाउन के दौरान सुशांत जब कुछ दिनों के लिए रिया के घर में थे, तब सुशांत के स्टाफ ने कूरियर के ज़रिए रिया के घर ड्रग्स की खेप भी भिजवाई थी. जिसका खुलासा रिया, शोविक और सुशांत के स्टाफ की पूछताछ से भी हुआ है. एनसीबी को छानबीन में सुशांत के कई ऐसे वीडियो हाथ लगे हैं, जब सुशांत रिया के घर रह रहे थे. तस्वीरों में तब सुशांत काफी डिस्टर्ब लग रहे थे. लेकिन तब भी सुशांत का कोई पुख्ता इलाज या रिहैबलिटेशन का अरैंटजमेंट नहीं हुआ, बल्कि रिया और उसके घर के लोग घर पर ही उसके लिए सारी चीज़ों का इंतज़ाम करते रहे.

Advertisement

जयपुर की हाईप्रोफाइल शादी में कोक पार्टी
रिया से एनसीबी की पूछताछ में कई ऐसे मौके भी आए जब ये पता चला कि सुशांत और उसके इर्द गिर्द रहने वाले लोग गांजे के अलावा हार्ड ड्रग्स का भी यूज़ कर रहे थे. सुशांत अपने किसी जानकार की शादी में एक बार जयपुर गए थे. ये एक हाई प्रोफ़ाइल शादी थी और तब इस मैरिज सेलिब्रेशन के लिए जो ग्रुप बना था, उसमें शामिल मेंबर्स के लिए ड्रग्स के तौर पर कोकीन का इंतज़ाम किया गया था. यहां तक के लिए इसके लिए सारी तैयारियां पहले हो गई थी और कौन कितनी ड्रग्स लेगा, ये भी तय कर लिया गया था. रिया ने पूछताछ में माना कि तब उसने भी थोड़ी कोकीन के लिए हामी भरी थी, हालांकि अपने बचाव में उसने कहा कि वो इस शादी में देर से पहुंची थी, जबकि कोकीन वाली पार्टी पहले दो दिनों में हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement