सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की छानबीन के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तीसरे दिन भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की. सवालों और जांच का दायरा कुछ ज्यादा बढ़ा दिया गया. रिया के विदेशी टूर से लेकर पार्टियों पर भी सवाल किए गए और सवाल जवाब खत्म होते ही एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार कर लिया. अब रिया को मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ का मंगलवार को तीसरा दिन था. राउंड-3 के लिए रिया सुबह ही घर से निकल पड़ी. सोमवार की तरह रिया को फिर से 10 बजे तक एनसीबी दफ्तर पहुंचना था और इसके लिए वो 8 बजकर 50 मिनट पर घर से निकल पड़ी थी.
पहले दिन रिया से 6 घंटे पूछताछ चली. जबकि दूसरे दिन 8 घंटे तक एनसीबी ने उस पर सवालों की बौछार की. मंगलवार को तीसरे दिन नारकोटिक्स ब्यूरो की लिस्ट में कई सवाल बाकी थे. जिनके जवाब मिल जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी रिया को फिर से शोविक और सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत के सामने बिठाकर सवाल दागे गए. उपरोक्त तीनों ने एनसीबी के सामने रिया का नाम लिया था. तीनों ने बताया था कि उन लोगों ने रिया के कहने पर ही ड्रग्स का इंतजाम किया था.
मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया के सभी विदेशी दौरों के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन पार्टियों की खबर भी ली जो रिया ने दी थी. एनसीबी की तफ्तीश की लिस्ट में वो रेस्तरां और होटल भी थे, जहां-जहां रिया जाती रही हैं.
अब तक पूछताछ में रिया ने भी कई बातें कबूल की तो कई से पल्ला झाड़ लिया. व्हाट्एप चैट से ड्रग्स कनेक्शन में रिया का नाम आया और रिया ने भी चैट वाली बात मान ली. लेकिन रिया ने सबका ठीकरा सुशांत के सिर फोड़ दिया है. सूत्रों के मुताबिक रिया ने कहा कि वो ड्रग्स सुशांत के लिए मंगवा रही थी. उसने खुद ड्रग्स लेने से इनकार किया.
ड्रग्स की खरीद-बिक्री और कारोबार में शामिल होने के सवाल को भी रिया ने नकार दिया. सवालों का दौर का खत्म होते ही रिया की गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया. अब एनसीबी उसे रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी.