scorecardresearch
 

बड़ा सवालः क्या सुशांत की मौत का सच सामने लाएगी ड्रग्स एंगल की जांच!

सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने से शुरू हुई जांच में रिया के ड्रग्स कनेक्शन का भी खुलासा हुआ. सबसे पहले ईडी को रिया के ड्रग्स कनेक्शन के सबूत मिले. फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ड्रग्स कनेक्शन की जड़ें खोदना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
सुशांत की मौत के मामले में NCB ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही है
सुशांत की मौत के मामले में NCB ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीबीआई की SIT कर रही है जांच
  • ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रहा NCB
  • सीबीआई दर्ज कर चुकी है कई लोगों के बयान

ड्रग तस्करी के जिस आरोपी जैद ने शोविक से कनेक्शन का खुलासा किया, उसे 9 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया है. उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ड्रग्स कनेक्शन में शोविक से सवालों की लिस्ट तैयार कर चुका है. ऋषभ ठक्कर और वरुण माथुर से भी पूछताछ की जा रही है. सीबीआई की एसआईटी लगातार रिया के पिता पर सवालों की बौछार कर रही है, क्योंकि अभी कई सवालों के जवाब मिलना बाकी हैं.

Advertisement

एक तरफ रिया के पिता का सीबीआई से सामना हो रहा है. तो दूसरी तरफ रिया के भाई शोविक का ईडी से आमना-सामना हुआ है. हर तरफ से रिया का परिवार घिरता जा रहा है. सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने से शुरू हुई जांच में रिया के ड्रग्स कनेक्शन का भी खुलासा हुआ. सबसे पहले ईडी को रिया के ड्रग्स कनेक्शन के सबूत मिले. फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ड्रग्स कनेक्शन की जड़ें खोदना शुरू कर दिया.

नारकोटिक्स ब्यूरो की अब तक की जांच में कई नए किरदार आ गए हैं. ये सभी ड्रग तस्करी के आरोपी हैं. आपको बताते हैं कि कैसे इन आरोपियों के जरिये एससीबी (NCB) की टीम रिया के भाई शोविक तक पहुंची. 

सबसे पहले अब्बास लखानी और फिर करण अरोड़ा को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के खुलासे के जरिये जांच एजेंसी जैद तक पहुंची. 20 साल के जैद के पास से 9 लाख से ज्यादा कैश और विदेश करेंसी मिली. पूछताछ में जैद ने शोविक से कनेक्शन को कबूला. जैद के जरिए एनसीबी बसित परिहार तक जा पहुंची. बसित ने ही शोविक को जैद का नंबर दिया था. 

Advertisement

शोविक की ड्रग्स मंडली का पीछा करते करते एनसीबी ने कायजन इब्राहिम उर्फ अका को पकड़ा. कहा जा रहा है कि कायजन का जैद और शोविक दोनों से कनेक्शन है. अब एनसीबी शौविक से पूछताछ कर रही है और आगे सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर सकती है. जैसे-जैसे नई-नई गिरफ्तारियां हो रही हैं, वैसे-वैसे रिया का परिवार ड्रग्स कनेक्शन में फंसता जा रहा है.

ईडी सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है. ED के अधिकारी ये भी देखेंगे कि ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे कहां से आया? कहां गया? शोविक के अलावा प्रवर्तन निदेशालय बिलियर्ड्स और स्नूकर जैसे खेलों के नेशनल लेवल प्लेयर रह चुके ऋषभ ठक्कर से भी पूछताछ कर रही है. आरोप है कि रिया की ड्रग्स को लेकर ऋषभ से बात होती थी.

ऋषभ नेशनल लेवल के बिलियर्ड्स खिलाड़ी हैं और जुहू में रहते हैं. उनसे एक ड्रग चैट ग्रुप को लेकर पूछताछ की गई. इस ग्रुप में ऋषभ ठक्कर और रिया के साथ कुणाल जानी भी सदस्य थे. ये ड्रग चैट ग्रुप उदयपुर में एक शादी समारोह के ट्रिप के लिए बनाया गया था. कुणाल जानी एक होटल व्यवसायी हैं, जो बांद्रा के एक होटल में डायरेक्टर हैं. सोमवार को ईडी ने कुणाल जानी से पूछताछ की थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement