scorecardresearch
 

शोविक का बयान- लॉक डाउन में ड्रग्स को लेकर काफी बेचैन थे सुशांत

रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती ने बड़े खुलासे किए हैं. शोविक के बयान से आपको ड्रग्स के मकड़जाल का पूरा खेल समझ आ जाएगा. ड्रग्स के पैसे कौन देता था? ड्रग्स किसके लिए मंगवाई जाती थी? ड्रग्स कैसे आती थी? कौन लाता था? शोविक कैसे ड्रग्स कनेक्शन में फंसा?

Advertisement
X
इस केस में शोविक एक बाद एक खुलासा कर रहा है
इस केस में शोविक एक बाद एक खुलासा कर रहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शोविक ने पूछताछ में किया अहम खुलासा
  • ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रहा NCB
  • बढ़ती जा रही हैं नशेड़ी गैंग के मुश्किलें

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक ने एनसीबी को जो बयान दिए हैं, उससे सुशांत के इर्द गिर्द मौजूद ड्रग्स सिंडिकेट का एक-एक सिरा खुल कर सामने आ गया है. इस सिंडिकेट का एक-एक किरदार तो अब गिरफ्तार हो ही रहा है, लेकिन इस बयान के मुताबिक ये भी बात भी सामने आ गई है कि सुशांत ड्रग्स के तलबगार थे और लॉक डाउन में ड्रग्स को लेकर उन्हें काफी बेचैनी थी.

Advertisement

रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती ने बड़े खुलासे किए हैं. शोविक के बयान से आपको ड्रग्स के मकड़जाल का पूरा खेल समझ आए जाएगा. ड्रग्स के पैसे कौन देता था? ड्रग्स किसके लिए मंगवाई जाती थी? ड्रग्स कैसे आती थी? कौन लाता था? शोविक कैसे ड्रग्स कनेक्शन में फंसा?

इन सब सवालों के जवाब शोविक चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दिए हैं. शोविक ने NCB के सामने माना कि वो सुशांत के घर ड्रग्स की सप्लाई करता था. शोविक ने ये भी कबूला कि सुशांत के घर बैग में चरस की सप्लाई होती थी. इतना ही नहीं ड्रग्स की पेमेंट को लेकर भी शोविक ने राज़ खोले हैं. उसने दावा किया कि एक बार गांजे के लिए रिया ने क्रेडिट कार्ड से पैसे दिए थे. इसके अलावा अक्सर सुशांत के पैसे से ही पेमेंट होती थी. पैसे सुशांत का हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा देता था.

Advertisement

जैसे-जैसे NCB के सामने शोविक ने जुबान खोली. राज़ भी खुलने लगे. शोविक ने रिया के साथ व्हाट्सएप पर ड्रग्स को लेकर बातचीत को कबूला. शोविक ने माना कि इस साल मार्च और अप्रैल में दो बार उनसे ड्रग्स मुहैया करवाई. शोविक ने बताया कि 16 मार्च को सुशांत ने उसे ड्रग्स लाने को कहा. फिर रिया ने व्हाट्सएप चैट के जरिये बताया कि ड्रग्स कितनी मंगवानी है. इसके लिए शोविक ने बासित को संपर्क किया. सैमुअल को बासित का नंबर दिया गया. फिर बासित के जरिए सैमुअल की जैद विलात्रा से बात हुई और 17 मार्च की शाम 5 बजे बांद्रा में जैद ने सैमुअल को ड्रग्स की खेप डिलीवर की.

आजतक के पास रिया और शोविक के बीच मार्च में हुई व्हाट्सएप चैट भी है, जिसमें ड्रग्स की बात हो रही है. शोविक ने ये भी खुलासा किया कि मार्च के बाद 15 अप्रैल को ड्रग्स मंगवाई गई. इस बार सैमुअल मिरांडा ने उससे संपर्क किया. शोविक ने खुलासा किया कि 15 अप्रैल को भी सुशांत ने उसे बताया था कि उसके ड्रग्स का स्टॉक खत्म हो रहा है. 17 अप्रैल को सैमुअल मिरांडा ने भी व्हाट्सएप पर ड्रग्स के लिए मैसेज किया.

रिया ने भी शोविक को सुशांत के लिए ड्रग्स लाने को कहा. जिसके लिए एक बार फिर बासित को संपर्क किया गया. इस बार दीपेश सावंत ने ड्रग्स की डिलीवरी ली. ये डिलीवरी सुशांत के घर के पास की गई. शोविक ने NCB के सामने दावा किया कि उसने कभी भी ड्रग्स के लिए ना पेमेंट की और ना दी.

Advertisement

शोविक के कबूलनामे पर कई सवाल भी उठते हैं. अब तक ये साफ हो गया है कि सुशांत की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. ऐसे में मार्च और अप्रैल में सुशांत को ड्रग्स क्यों दिए गए? अगर ये मान भी लें कि सुशांत अपनी मर्जी से ड्रग्स ले रहे थे, तो भी क्या उन्हें रोकने की गई? क्या उनके परिवार को रिया ने बताया कि वो बीमार होने के बावजूदर ड्रग्स ले रहे हैं? ऐसे कई सवाल हैं जो रिया और शोविक को घेरते हैं. आगे की जांच और पूछताछ में एनसीबी कई खुलासे कर सकती है.

 

Advertisement
Advertisement