सुशांत केस में आजतक के हाथ ड्रग पैडलर जैद और करमजीत की कॉल डिटेल्स लगी हैं. इस सीडीआर इस बात का पुख्ता सबूत है कि जैद और सैमुअल मिरांडा एक दूसरे के संपर्क में थे. इस लिहाज से दोनों पैडलर्स की सीडीआर इस केस के ड्रग कनेक्शन में अहम मानी जा रही है.
इस सीडीआर को देखने पर पता चलता है कि इन दोनों के बीच 3 कॉल किए गए थे और उन कॉल्स में 72 मिनट बातचीत की गई. सीडीआर से ये राज भी खुल गया कि सुशांत का हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा पैडलर कर्मजीत के साथ भी संपर्क में था.
सीडीआर की जांच करने पर पता चला कि 24 मार्च से 17 मार्च 2020 तक इन सभी के बीच 17 बार कॉल्स की गईं. और इन सभी के बीच 300 मिनट से ज्यादा बातचीत हुई है. ड्रग पैडलर जैद की सीडीआर में ऋषभ ठक्कर का मोबाइल नंबर भी दिख रहा है.
सबसे अहम बात ये है कि करमजीत की सीडीआर में बशीर परिहार और करण अरोड़ा का मोबाइल नंबर भी मौजूद है. जिससे पता चलता है कि इन सबके तार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.
आपको बताते चलें कि रिया के मोबाइल फोन की क्लोनिंग से उसके और उसके भाई शोविक के बीच 15 मार्च 2020 को हुआ एक ऐसा चैट सामने आया था, जिसमें दोनों भाई बहन किसी के लिए खुलकर नशे का सामान जुटाने की बात कर रहे थे और बस यहीं से रिया के जुर्म का खाता खुल गया.
एनसीबी चाहती तो इस चैट के आधार पर पहले ही रिया और शोविक को पकड़ सकती थी, लेकिन उसने तफ्तीश का दूसरा रास्ता चुना. एनसीबी ने पहले शोविक के इर्द-गिर्द ड्रग्स का कारोबार करने वाले इन पैडलरों के बारे में पता लगाया, जो शोविक को नशे की खेप पहुंचाया करते थे. पहले उन्हें पकड़ा. उसने पूछताछ की. उनका कबूलनामा लिया और फिर बाद में उसके हाथ चक्रवर्ती परिवार तक पहुंच गए.
एनसीबी ने पहले ड्रग पैडलर जैद विलतारा को पकड़ा. फिर बासित परिहार और कैजान इब्राहिम को अरेस्ट किया. इसके बाद अब्बास लखानी और करण अरोड़ा को भी गिरफ्तार लिया. फिर इन सबकी निशानदेही पर सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और रिया के भाई शोविक को गिरफ्तार किया.
इन सबसे पूछताछ के बाद रिया को पूछताछ के लिए समन भेजा गया. उससे लगातार तीन दिन तक पूछताछ की गई और फिर उसके अहम कबूलनामे के बाद एनसीबी ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. रिया ने इस मामले में 25 बड़े सेलिब्रिटीज के नाम एनसीबी को बताए हैं. मामला आगे और दिलचस्प होने जा रहा है.