बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुशांत के परिवार ने रिया पर कई वार किए लेकिन अब रिया ने भी पलटवार किया है. रिया अपनी गिरफ्तारी से पहले सुशांत के परिवार को परेशान करने का इंतजाम कर के गई हैं. रिया ने सुशांत की बहन और उनके डॉक्टर दोस्त के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें सुशांत की मौत के लिए उनकी बहन प्रियंका को जिम्मेदार ठहराया गया है.
रिया और सुशांत के घरवालों के बीच तनातनी तो पहले से थी, जो सुशांत की मौत के बाद सामने आ गई. पर इस मामले को लेकर रिया और सुशांत के घरवालों के बीच ऐसी जंग छिड़ेगी ये किसी ने नहीं सोचा था. रिया चक्रवर्ती को मालूम था कि उसके पास वक्त नहीं है और एनसीबी की शक्ल में कानून का फंदा कभी भी उस पर कस सकता है. लिहाजा जेल जाने से पहले उसने भी अपना दांव चला और सुशांत की बहन प्रियंका और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ बांद्रा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी.
सुशांत के परिवार ने सुशांत की मौत के लिए रिया को कसूरवार ठहराया था और पटना में दर्ज एफआईआर के बाद ही रिया की तमाम मुश्किलें भी बढ़ी थीं. अब एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पहले रिया ने मुंबई पुलिस को जो शिकायत दी थी, उसमें आरोप था कि सुशांत की बहन प्रियंका और उनके डॉक्टर दोस्त सुशांत की मौत के लिए जिम्मेदार हैं. दूसरी ओर सुशांत के परिवार की तरफ से पैरवी कर रहे वकील विकास सिंह का कहना है कि रिया ने जो एफआईआर दर्ज कराई है वो कानूनी तौर पर वाजिब नहीं है.
रिया ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि सुशांत को जो डॉक्टर का पर्चा दिया गया था, उसमें लिखी दवाइयां ही उसकी मौत की वजह बनी. लिहाजा इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और सुशांत की बहन प्रियंका और दवाइयां लिखने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. रिया की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने सोमवार रात एफआईआर दर्ज कर मामला जांच के लिए सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया.
सुशांत के परिवार के वकील मुंबई पुलिस के रवैये पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. उनके मुताबिक जब मामले की जांच सीबीआई कर रही है ऐसे में मुंबई पुलिस को एफआईआर दर्ज करने की क्या जरूरत पड़ी. उनको लगता है कि मुंबई पुलिस का रवैया रिया को लेकर काफी नर्म है. यही वजह है कि मुंबई पुलिस ने रिया की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज की और उसे जांच के लिए सीबीआई को भेज दिया.
इस मामले में मुंबई पुलिस की ओर से आए बयान में केवल एफआईआर दर्ज करने और केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने की बात कही गई है. अब सीबीआई इस एफआईआर को लेकर क्या कार्रवाई करने जा रही है, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है. हालांकि सुशांत के परिवार के वकील के मुताबिक वो इस एफआईआर को मुंबई हाई कोर्ट में चुनौती देंगे और कोर्ट से इसे रद्द करने की मांग करेंगे.
रिया ने अपने तरकश का आखिरी तीर छोड़ दिया है. अब सबकी निगाहें मुंबई हाई कोर्ट पर टिकी हुई हैं कि वो इस मामले में क्या रुख अपनाता है. लेकिन ये बात भी तय मानी जा रही है कि अगर मुंबई हाई कोर्ट एफआईआर रद्द करने का आदेश भी दे देता है, तब भी रिया के वकील इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं.