scorecardresearch
 

सुशांत केसः ड्रग्स पेडलर्स के ठिकाने पर एनसीबी की रेड, मुंबई-गोवा से 7 गिरफ्तार

एनसीबी की टीम ने मुंबई और गोवा में ड्रग्स पेडलरों के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं. साथ ही सात ड्रग्स पेडलरों को एनसीबी ने गिरफ्तार भी किया है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रग्स पेडलर करमजीत उर्फ केजे गिरफ्तार
  • शोविक को करता था ड्रग्स की सप्लाई
  • मुंबई-गोवा में कई ठिकानों पर हुई छापेमारी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने शनिवार को मुंबई और गोवा में ताबड़तोड़ छापेमारी की. कैजान की निशानदेही पर गिरफ्तार अनुज केशवानी से पूछताछ में हुए खुलासे के आधार पर की गई छापेमारी की कार्रवाई में एनसीबी को बड़ी सफलता हाथ लगी.

Advertisement

एनसीबी की टीम ने मुंबई और गोवा में ड्रग्स पेडलरों के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं. साथ ही सात ड्रग्स पेडलरों को एनसीबी ने गिरफ्तार भी किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए ड्रग्स पेडलरों में करमजीत उर्फ केजे भी शामिल है. करमजीत की गिनती मुंबई के बड़े ड्रग पेडलरों में होती है.

केजे पर शिकंजा कसने में अनुज केशवानी से हुई पूछताछ काफी अहम साबित हुई. अनुज केशवानी की निशानदेही पर ही मुंबई-गोवा में शुक्रवार देर रात से अब तक ताबड़तोड़ रेड्स जारी हैं. अनुज केशवानी बांद्रा में रहता है और खुद भी ड्रग्स ऐडिक्टेड है.

अनुज केशवानी की निशानदेही पर पवई अंधेरी ईस्ट इलाके में भी रेड्स की गई थी. पवई से चरस की खेप बरामद हुई, जबकि अंधेरी ईस्ट में रेड के दौरान NCB को कोई खास सफलता हाथ नही लगीं.

Advertisement

तफ्तीश में पता चला है की अनुज, अंधेरी के एक ड्रग पेडलर्स इंद्रजीत जैन उर्फ महाकाल से ड्रग्स खरीदता था, फिलहाल जैन की तलाश जारी है. अनुज न केवल गांजे या बड, बल्कि चरस और LSD में भी डील करता है. वो अपनी कई गर्लफ्रैंड पर मोटा पैसा खर्च कर, उन्हें ड्रग्स सेवन करवाता था. 

केजे पर शिकंजा कसने के बाद NCB, शोविक के करीबी नमन आहलूवालिया, सूर्यदीप मल्होत्रा पर जल्द शिकंजा कस सकती है.

एनसीबी ने ऋषिकेश पवार को भी हिरासत में लिया है. दीपेश सावंत ने पवार का नाम अपने बयान में लिया था. ऋषिकेश एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का स्टाफ था. सीबीआई ने उसे समन भेजे थे बाद में उसे एनसीबी के हवाले कर दिया गया.

बताया जाता है कि करमजीत ही सैमुएल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती को ड्रग्स की आपूर्ति करता था. यह ड्रग्स बाद में रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंचती थी. करमजीत की ड्रग्स सप्लाई के तार केवल मिरांडा और शोविक तक ही नहीं थे. यही कैपरी और लिटिल हाइट्स में भी ड्रग्स की आपूर्ति करता था. एनसीबी की टीम करमजीत और अन्य ड्रग्स तस्करों से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि एनसीबी की कई टीमों ने सुबह-सुबह मुंबई और गोवा में ड्रग्स पेडलरों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में यह कार्रवाई अनुज केशवानी की निशानदेही पर की गई थी. अनुज के नाम का खुलासा कैजान ने पूछताछ के दौरान किया था. इसके बाद उसे एनसीबी की टीम ने हिरासत में ले लिया था.

Advertisement

बता दें कि सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल आने के बाद एनसीबी ने जांच शुरू की थी. एनसीबी ने कैजान और कुछ अन्य ड्रग्स पेडलरों को हिरासत में लेने के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार कर लिया था. दो दिन से अधिक चली पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था.

 

Advertisement
Advertisement