scorecardresearch
 

सुशांत केसः एंबुलेंस ड्राइवर बोला-डेड बॉडी ले जाकर बड़ी गलती कर दी!

सुशांत की डेड बॉडी उनके फ्लैट से ले जाने वाले ड्राइवर अक्षय बंदगर का बयान मामले में आ गया है जो सीबीआई की आगे की जांच में अहम कड़ी साबित हो सकता है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बढ़ते वक्त के साथ कई सारे राज खुल रहे हैं. कई सारे चेहरे सामने आ रहे हैं. जो लोग शक के दायरे में थे मामले की सीबीआई जांच के साथ उनपर शक गहराता जा रहा है. अब खुद को सुशांत सिंह राजपूत का करीबी दोस्त बताने वाले  संदीप सिंह के बारे में नया खुलासा सामने आया है. सुशांत की मौत के बाद चार बार एंबुलेंस ड्राइवर से उनकी बात हुई थी. सुशांत की डेड बॉडी ले जाने वाले ड्राइवर का बयान आया है और उसने ये कहा है कि उसे इस बात का अफसोस है कि उसने सुशांत की डेड बॉडी पिक की. मगर वो संदीप को नहीं जानता था. 

Advertisement

सुशांत की डेड बॉडी उनके फ्लैट से ले जाने वाले ड्राइवर अक्षय बंदगर का बयान मामले में आ गया है जो सीबीआई की आगे की जांच में अहम कड़ी साबित हो सकता है. अक्षय ने कहा है कि- सुशांत के सुसाइड वाले दिन हमारे पास कई सारी कॉल्स आ रही थीं. हमें नहीं पता कि संदीप सिंह कौन है. हमने कुछ कॉल्स उठाईं और कुछ कॉल्स छोड़ीं. हमें पुलिस ने भी कॉल किया था. लोग हमसे इस बारे में अपडेट लेने के लिए बार-बार कॉल कर रहे थे कि एंबुलेंस कहां तक पहुंची. अब हमें लग रहा है कि हमने गलती की. हमें किसी की डेड बॉडी उठाने नहीं जाना चाहिए था. हमें उसके बाद से हैरास किया गया. अगर सीबीआई इस मामले में हमसे बात करना चाहेगी तो हम भी बात करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

संदीप सिंह के दावों का पर्दाफाश! सुशांत की मौत के बाद खुद को बताया था करीबी

अब होगा सुशांत के दिमाग का पोस्टमार्टम, समझें साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी का एंगल

फंसते नजर आ रहे डायरेक्टर संदीप सिंह

मामले में अब तक संदीप सिंह का नाम पीछे चल रहा था मगर अब जिस तरह से एंबुलेंस वाले से बात करने और सुशांत से पिछले एक साल से संपर्क ना साधने के बाद अचानक मौका-ए-वारदात और एक्टर के देह संस्कार में संदीप का शामिल होना कई सारे सवाल खड़े कर रहा है. खुद को सुशांत का करीबी दोस्त बताने वाले संदीप के बारे में ये पता चला है कि उन्होंने सुशांत से पिछले एक साल से फोन पर एक बार भी बात नहीं की थी. फिर सुशांत की मौत के बाद उनका अचानक वहां आना और एंबुलेंस वाले से 4 बार बात करना कहीं ना कहीं तो डायरेक्टर संदीप को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement