दिल्ली पुलिस ने सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें से 15 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में पांच आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जिसमें तीन इनामी बदमाश भी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि इस चार्जशीट में रेसलर सुशील कुमार समेत 13 लोगों के नाम शामिल हैं. सभी आरोपी गिरफ्तार हैं. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, इस केस में करीब 170 पेज की चार्जशीट है और इसमें 1000 पेज एनेक्चर हैं. यानी कुल 1100 पेजों की चार्जशीट दाखिल की गई है. पुलिस ने मामले में 155 गवाह बनाए हैं.
मामले में कुल 20 आरोपी, 13 के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट
सागर धनकर मर्डर केस में 20 आरोपी हैं. इनमें से 15 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जबकि 5 अभी भी फरार हैं. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में सुशील कुमार समेत 13 आरोपियों को शामिल किया गया. सुशील कुमार को इस केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है.
सुशील कुमार और उसके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने रेसलर सागर धनकर और उसके दो दोस्तों के सोनू और अमित कुमार के साथ मारपीट की. बाद में सागर की चोट लगने से मौत हो गई. इससे पहले भी पुलिस सुशील कुमार को इस केस का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड बता चुकी है. पुलिस का कहना है कि इस बात के इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं कि सुशील कुमार और उसके साथियों ने धनकर को लाठियों से पीटा.
पुलिस ने क्या कहा चार्जशीट में?
चार्जशीट के मुताबिक, सुशील कुमार को शक था कि उसके पीछे कोई लगा हुआ है और उसके ट्रेनी रेसलर उसपर नजर रख रहे हैं. विकास उर्फ डोली, रविंद्र उर्फ भिंडा, भगत सिंह उर्फ भक्ता, अरविंद उर्फ ब्रह्मचारी ने यह जानकारी सागर और जय भगवान उर्फ सोनू को दी थी. जय भगवान उर्फ सोनू महाल का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है. छत्रसाल स्टेडियम में यह अफवाह उड़ी थी कि सोनू, सागर धनकर के साथ मिलकर सुशील कुमार को नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही सोनू और सागर अब सुशील के साथ काम भी नहीं करेंगे.
सुशील के करीबी को भी धमकाया
इससे पहले सोनू महाल ने सुशील के करीबी अजय के साथ गाली गलौज की थी और उसे धमकी दी थी. दरअसल, अजय ने सोनू के फ्लैट पर उसकी गर्लफ्रेंड की फोटो खींच ली थी. इसके अलावा सागर धनकर की हत्या के दिन ही कुछ आरोपी उसे हथियारों के साथ धमकाने भी आए थे. बाद में उसी रात सागर धनकर की पीटपीट कर हत्या कर दी गई. इस दौरान आरोपियों ने स्टेडियम में तैनात गार्डों को धमकाकर वहां से भगा दिया था और स्टेडियम के सारे गेट अंदर से लॉक कर लिए थे.
इसपर भी क्लिक करें- 7 लाख का इनाम, 5 राज्यों में क्राइम, ये है दिल्ली पुलिस के शिकंजे में आए काला जठेड़ी के गुनाहों की कहानी
तफ्तीश में इस हत्याकांड मे दिल्ली पुलिस ने FIR no 218/21 तारीख 5/5/2021 पीएस मॉडल टाउन में IPC की धारा 302 यानी हत्या, 308 यानी जानलेवा चोट पहुंचाना, 307 हत्या का प्रयास, 364, 365 यानी अपरहण, 147, 149, 269, 188, 342, 325, 452, 505 (2) 392, 394, 397, 411,120 यानी आपराधिक साजिश, 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
वहीं, मारपीट की घटना जिस मोबाइल फोन में कैद हुई उस फुटेज की फोरेंसिक रिपोर्ट, कुछ सीसीटीवी की फुटेज, छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद लोगों के बयान को पुलिस टीम ने अपनी तफ्तीश में शामिल किया है.