scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर से बिहार पहुंची NIA की टीम, DSP बोले- सीवान से आतंकी कनेक्शन की है आशंका

जम्मू कश्मीर से एनआईए (National Investigation Agency) की टीम बिहार के सीवान पहुंची है. टीम यहां गुप्त तरीके से छानबीन कर रही है. एनआईए के डीएसपी ने कहा कि सीवान से आतंकी कनेक्शन होने की आशंका है.

Advertisement
X
सीवान पहुंची एनआईए की टीम. (Representational image)
सीवान पहुंची एनआईए की टीम. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक महिला से एनआईए ने घंटों तक की पूछताछ
  • कुछ माह पहले एनआईए ने बिहार के युवक को किया था अरेस्ट

बिहार के सीवान जिले में दो दिनों से जम्मू-कश्मीर से आई NIA की टीम कई थाना क्षेत्रों के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचकर कुछ खंगाल रही है. जब से फुलवारी शरीफ से आतंकी कनेक्शन की बात सामने आई है, तब से पूरे बिहार को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कई जिलों में NIA की टीम जानकारी खंगाल रही है. NIA की टीम शनिवार दोपहर सीवान के मुफस्सिल थाने पहुंची और वहां गुप्त तरीके से बड़हरिया थाना इलाके के ज्ञानी मोड़ की रहने वाली एक महिला से घंटों तक पूछताछ की.

Advertisement

NIA के DSP व इंस्पेक्टर पहुंचे हैं सीवान

बता दें कि जम्मू कश्मीर से आए NIA के डीएसपी आरके पांडेय के नेतृत्व में जिले में आतंकियों से कनेक्शन को लेकर छानबीन चल रही है. आज से 4-5 माह पूर्व कश्मीर में एक युवक को बारूद व हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. उस युवक ने सीवान के महाराजगंज के एक युवक का नाम बताया था. कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के उस युवक का आतंकी संगठन से तार जुड़ा था. वहीं कई अलग-अलग नंबरों से यहां कुछ लोगों से बात भी हुई थी.

कौन थी महिला, जिससे NIA ने घंटों तक की पूछताछ

टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी और इंस्पेक्टर ने मुफस्सिल थाने में एक महिला से घंटों पूछताछ की. पूछताछ के दौरान महिला को एक पार्सल में कुछ कागजात दिखाए गए और उक्त कागजातों के बारे में उससे पूछताछ की गई. इसके बाद महिला को टीम ने छोड़ दिया. पूछताछ के दौरान टीम के पास कोई कागजात थे. इन्हीं कागजातों के आधार पर जांच हो रही थी. डीएसपी ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार किया.

Advertisement

जिस महिला से एनआइए ने पूछताछ की, वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ की रहने वाली है. उसका पति एक अपराधी था. इसी को लेकर एनआइए टीम जांच कर रही है. महाराजगंज क्षेत्र के एक युवक की तीन माह पूर्व एनआइए द्वारा गिरफ्तारी की गई थी. जांच में पता चला था कि उक्त युवक के मोबाइल से कश्मीर में कई बार बातचीत हुई थी. उसने कई अन्य नंबरों पर भी बात की थी, जिसमें कुछ संदिग्ध नंबर सामने आए थे.

Advertisement
Advertisement