दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जहांगीरपुरी इलाके से आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के शक में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों से पूछताछ के आधार पर स्पेशल सेल ने भलस्वा डेयरी इलाके के एक घर पर छापेमारी कर दो हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए थे और एक मर्डर मिस्ट्री भी सामने आई थी. स्पेशल सेल ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई थी और इसके बाद पास ही नाले से मानव शरीर के टुकड़े भी बरामद किए गए थे.
इस मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस की एसओजी को इस मॉड्यूल में कम से कम आठ लोगों के जुड़े होने की जानकारी मिली है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को अब इस मॉड्यूल से जुड़े चार संदिग्ध आतंकियों की तलाश है. पुलिस टीम को चार और संदिग्धों के संबंध में जानकारी मिली है. सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है.
ड्रॉप डेड मेथड से पहुंचे हथियार
पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए संदिग्धों तक हथियार पहुंचवाए थे. पाकिस्तान में बैठे इन संदिग्ध आतंकियों के आकाओं ने ड्रॉप डेड मेथड का इस्तेमाल कर हथियार पहुंचाए थे. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने हथियार पहुंचाने के लिए 'ड्रॉप डेड मेथड' का इस्तेमाल किया था.
सिग्नल ऐप पर भेजे थे निर्देश
सूत्रों ने बताया कि बॉर्डर पार से संदिग्ध आतंकियों के आकाओं ने सिग्नल ऐप पर निर्देश भेजे. इसके बाद गूगल मैप के जरिए हथियार से भरे बैग की लोकेशन शेयर की. सूत्रों के मुताबिक आतंकियो के इस मॉड्यूल में करीब आठ लोग शामिल हैं. इनमें से चार अभी भी भारत में ही मौजूद हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक दो आतंकियों का इस्तेमाल हथियार मुहैया कराने के लिए किया गया.
संदिग्धों को उत्तराखंड में मिले थे हथियार
दिल्ली पुलिस स्पेशल सूत्रों की मानें तो दो आतंकियों का इस्तेमाल हथियारों को एक खास लोकेशन पर रखकर उसकी गूगल लोकेशन अपने आकाओं के साथ शेयर करने की थी. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों से बरामद हथियार उन्हें उत्तराखंड की एक अनजान लोकेशन पर मिले थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संदिग्ध आतंकियों से मिली जानकारी को अभी वेरिफाई किया जा रहा है.
जहांगीरपुरी से पकड़े गए थे संदिग्ध
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गुप्त जानकारी के आधार पर जहांगीरपुरी से जगजीत सिंह और नौशाद नाम के दो संदिग्धों को पकड़ा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जगजीत सिंह खालिस्तानी ग्रुप से जुड़ा है और नौशाद हरकत उल अंसार से जुड़ा बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया और 14 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.