scorecardresearch
 

कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में NIA का एक्शन तेज, किसान से देर तक की गई पूछताछ

65 वर्षीय कुप्पुसामी कई संदिग्ध अपराधियों का बहुत करीबी बताया जाता है. पुलिस ने कहा कि एनआईए की टीम ने कुप्पुसामी के घर की तलाशी ली और उससे आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. एनआईए के मुताबिक, इस मामले में पूछताछ का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

Advertisement
X
NIA ने एक आरोपी से 8 घंटे तक पूछताछ की (File Photo)
NIA ने एक आरोपी से 8 घंटे तक पूछताछ की (File Photo)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले के संबंध में एक किसान से लंबी पूछताछ की. इल्जाम है कि जिस किसान से पूछताछ की गई है, वो संदिग्ध आरोपियों का करीबी माना जाता है. साथ ही एनआईए की एक टीम ने उसके घर की तलाशी भी ली.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, एनआईए अधिकारियों ने 23 अक्टूबर 2022 को कोयंबटूर के उक्कदम में ईश्वरन कोविल स्ट्रीट पर अरुलमिगु कोट्टई संगमेश्वर थिरुकोविल नामक एक मंदिर के सामने हुए विस्फोट के संबंध में 15 लोगों को गिरफ्तार किया था और उन सभी से पूछताछ की गई है.

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी जानकारी के आधार पर, इरोड जिले के कदंबूर वन क्षेत्र के चिन्नासलत्ती गांव का दौरा किया गया और एक 65 साल के किसान कुप्पुसामी से पूछताछ की गई. 

दरअसल, 65 वर्षीय कुप्पुसामी कई संदिग्ध अपराधियों का बहुत करीबी बताया जाता है. पुलिस ने कहा कि एनआईए की टीम ने कुप्पुसामी के घर की तलाशी ली और उससे आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. एनआईए के मुताबिक, इस मामले में पूछताछ का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement