scorecardresearch
 

यूट्यूबर मनीष कश्यप को उठाने तमिलनाडु की पुलिस पहुंची पटना, आज ही बिहार के थाने में हुआ था सरेंडर

तमिलनाडु पुलिस की 4 सदस्य टीम बिहार की राजधानी पटना पहुंच गई. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार करने के बाद मनीष कश्यप को पटना से चेन्नई ले जाया जाएगा. बता दें कि तमिलनाडु में बिहारी मजूदरों की कथित पिटाई का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को आरोपी बनाया गया है.

Advertisement
X
बिहार में सरेंडर कर चुके मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने पहुंची तमिलनाडु पुलिस.
बिहार में सरेंडर कर चुके मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने पहुंची तमिलनाडु पुलिस.

विवादास्पद यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद मुश्किलें और बढ़ गई हैं. शनिवार सुबह ही आरोपी मनीष ने बिहार पुलिस के सामने सरेंडर किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद अब तमिलनाडु राज्य की पुलिस भी मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के लिए पटना पहुंच गई है.

Advertisement

तमिलनाडु पुलिस की 4 सदस्य टीम पटना पहुंची है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार करने के बाद मनीष कश्यप को शनिवार या रविवार तक ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाया जाएगा. यूट्यूबर के खिलाफ दक्षिणी राज्य में भी एफआईआर दर्ज हैं.  देखें Video:-

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार सुबह ही बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण किया था. पुलिस आरोपी को अब स्थानीय अदालत में पेश करेगी.

इसी बीच, तमिलनाडु पुलिस भी बिहार की राजधानी पटना पहुंच गई है. संभावना जताई जा रही है कि ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को जल्द ही तमिलनाडु ले जाया जाएगा. पता हो कि पुलिस जब अपने अधिकारों की सीमा से बाहर जाकर किसी आरोपी को गिरफ्तार करती है तो उसे संबंधित जिले या राज्य की अदालत से परमिशन लेनी होती है. 

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमलों के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप पर दोनों ही राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई हैं.

Advertisement

जांचकर्ताओं के बार-बार प्रयास करने के बावजूद मनीष कश्यप आथिर्क अपराध इकाई  के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए. इसके बाद आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ. पुलिस और ईओयू की टीमों ने लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिल रहा था. 

इसके बाद शनिवार सुबह बेतिया के महना डुमरी गांव में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी मनीष कश्यप के घर को कुर्क करने की कार्रवाई की गई. इसके बाद तुरंत बाद जिले के ही जगदीशपुरा थाने में यूट्यूबर ने सरेंडर कर दिया. 

जगदीशपुर ओ पी पर सरेंडर करने पहुंचा मनीष कश्यप.

Advertisement
Advertisement