पश्चिम बंगाल में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के ऑनलाइन भर्ती मॉड्यूल की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोलकाता की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की है. एनआईए ने उत्तर 24 परगना जिले के बदुरिआ थाना क्षेत्र के मलयपुर निवासी तानिया परवीन के खिलाफ 10 सितंबर को चार्जशीट दायर की.
आतंकी संगठन लश्कर के साथ संबंध के आरोप में तानिया को 18 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. बदुरिया थाने की पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं में तानिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आतंकवाद से कनेक्शन के कारण एनआईए ने भी मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं. तानिया सोशल मीडिया पर 70 से अधिक जिहादी समूहों से जुड़ी हुई थी.
एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक तानिया को सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के सहारे मुस्लिम युवाओं को कट्टर बनाने और जिहाद के लिए उकसाने का जिम्मा सौंपा गया था. तानिया, हाफिज सईद से जुड़ी हुई थी. वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों से भी मिल चुकी थी. वह कई विदेशी कट्टरपंथी समूह से भी सोशल मीडिया पर जुड़ी हुई थी.
तानिया से जेहादियों की भर्ती में तेजी लाने को भी कहा गया था. एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है कि युवाओं को आतंक के रास्ते पर लाने के बाद सोशल मीडिया पर सेना से जुड़े लोगों से दोस्ती करने का लक्ष्य दिया जाता था. इसके बाद उनसे सेना से जुड़ी जानकारियां हासिल करने को कहा जाता था.