तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बलात्कार के दो मामलों लेकर पुलिस ने कड़ी मशक्कत की. सैंकडो सीसीटीवी कैमरों की घंटों लंबी फुटेज खंगाली और सैंकड़ों लोगों से लंबी पूछताछ भी की. इस लंबी तफ्तीश का नतीजा ये निकला कि रेप के दोनों मामले झूठे निकले और बेगुनाह बच गए.
दरअसल, हैदराबाद पुलिस गांधी अस्पताल और संतोष नगर में हुए रेप के दो मामलों की छानबीन कर रही थी. पुलिस मामले की तह तक जाना चाहती थी. लिहाजा जांच का दायरा भी बड़ा किया. कई टीम बनाकर मामले की तफ्तीश की गई. हैदराबाद पुलिस ने इसके लिए 500 सीसीटीवी कैमरों से 800 घंटे की फुटेज खंगाली और उसकी जांच पड़ताल की.
ज़रूर पढ़ें-- मेरठ: मंदिर में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गर्दन पर मिले कटे के निशान
यही नहीं, हैदराबाद पुलिस ने इन मामलों में 200 लोगों से पूछताछ की. तब जाकर पता चला है कि गांधी अस्पताल और संतोष नगर में कथित सामूहिक बलात्कार की घटनाएं झूठी शिकायतें हैं. ऐसे में पुलिस की मुस्तैदी से बेगुनाह सजा पाने से बच गए.
(हैदराबाद से आशीष पांडेय का इनपुट)