scorecardresearch
 

'RSS और हिंदू संगठनों को निशाना बना सकता है PFI', तेलंगाना इंटेलिजेंस का अलर्ट

गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट इंडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था. तेलंगाना की इंटेलिजेंस ने अब अलर्ट किया है कि पीएफआई के कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों पर हमला कर सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्र ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को बैन कर दिया है. ताबड़तोड़ छापेमारियों के बाद पीएफआई पर लगे बैन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग इस संगठन के निशाने पर आ गए हैं. तेलंगाना इंटेलिजेंस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) कार्यकर्ताओं की ओर से हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में केरल और तमिलनाडु में आरएसएस और हिंदू कार्यकर्ताओं पर हमले की पीएफआई की साजिश के बारे में बाताया गया है.

Advertisement

पीएफआई संगठनों पर निगरानी का सुझाव

इंटेलिजेंस ने चेतावनी दी है कि तेलंगाना में भी ऐसा होने की संभावना है. साथ ही पीएफआई और उसके सहयोगियों पर सतर्कता बरतने और पीएफआई संगठनों की गतिविधियों पर निगरानी रखने का सुझाव दिया है. ऐसे में अप्रिय घटना एवं कानून व्यवस्था की गड़बड़ी को रोकने के आदेश है. पुलिस ने राज्य में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू चैरिटी के हर फंड को सावधान कर दिया है.

सरकार ने पीएफआई पर लगाया 5 साल का बैन

बताते चलें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को बैन कर दिया है. PFI को प्रतिबंधित करने की मांग कई राज्यों ने की थी. हाल ही में NIA और तमाम राज्यों की पुलिस और एजेंसियों ने पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों गिरफ्तारियां की थीं. गृह मंत्रालय ने पीएफआई को 5 साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया है. पीएफआई के अलावा 8 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है.

Advertisement
तेलंगाना इंटेलीजेंस का पत्र
तेलंगाना इंटेलीजेंस का पत्र

पीएफआई पर हुई थी ताबड़तोड़ छापेमारी

गौरतलब है कि बीते 22 सितंबर और 27 सितंबर को NIA और ED ने कई राज्यों में PFI के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. पहले राउंड की छापेमारी में 106 PFI से जुड़े लोग गिरफ्तार हुए थे. दूसरे राउंड की छापेमारी में 247 PFI से जुड़े लोग गिरफ्तार किए गए थे. जांच एजेंसियों की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने PFI को बैन कर दिया था.

पीएफआई के सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई

गौरतलब है कि PFI के अलावा रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वीमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल जैसे सहयोगी संगठनों पर भी बैन लगाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement