scorecardresearch
 

थाईलैंड में मौत, बाथटब में लाश और जिस्म पर चोट के निशान... ऐसे उलझा प्रियंका शर्मा की मौत का मामला

जब तक वो हिंदुस्तान में थी, उसके तमाम सोशल मीडिया हैंडल्स और प्रोफाइल खुशगवार रील्स और वीडियोज़ से भरे रहते थे. कुछ ऐसे ही अच्छे माहौल में वो अपने पति और 4 साल के बेटे के साथ घूमने के लिए लखनऊ से थाईलैंड गई. लेकिन फिर वो लौटकर नहीं आई.

Advertisement
X
प्रियंका शर्मा की मौत को लेकर लखनऊ पुलिस भी जांच कर रही है
प्रियंका शर्मा की मौत को लेकर लखनऊ पुलिस भी जांच कर रही है

Priyanka Sharma Suspicious Death in Thailand: एक पति-पत्नी अपने मासूम बेटे के साथ लखनऊ से थाईलैंड घूमने जाते हैं. वहां जाकर वो एक होटल में रुकते हैं. उसी होटल के एक कमरे में एक दिन पत्नी की लाश मिलती है वो भी बाथटब में. क्योंकि यह संदिग्ध मौत का मामला था, लिहाजा थाई पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू करती है. इसके बाद जब मरने वाली महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आती है, तो पति अपने बेटे को लेकर लखनऊ लौट आता है. लेकिन तभी इस मामले में लखनऊ पुलिस की एंट्री होती है. ये कहानी है प्रियंका शर्मा की.

Advertisement

हिंदुस्तान आई मौत की ख़बर
जब तक वो हिंदुस्तान में थी, उसके तमाम सोशल मीडिया हैंडल्स और प्रोफाइल खुशगवार रील्स और वीडियोज़ से भरे रहते थे. कुछ ऐसे ही अच्छे माहौल में वो अपने पति और 4 साल के बेटे के साथ घूमने के लिए लखनऊ से थाईलैंड गई. लेकिन इससे पहले कि वो ऐसी ही कुछ और अच्छी यादों के साथ हिंदुस्तान वापस लौटती, वहां से उसकी मौत की खबर हिंदुस्तान चली आई.

बाथटब में डूबने से मौत!
थाईलैंड के मशहूर पट्टाया बीच पर मौजूद है होटल मायट की एक आलीशान प्रॉपर्टी. लखनऊ के रहने वाले आशीष और प्रियंका ने अपने मासूम बेटे के साथ 4 जनवरी को थाईलैंड के इसी होटल चेकइन किया था. फिर कमरा नंबर 1816 में एंट्री की और इसके बाद घूमने टहलने और पार्टियों का सिलसिला चल पड़ा. लेकिन 7 जनवरी की रात तब अनहोनी हो गई, जब एक पार्टी के बाद प्रियंका अपने कमरे में करीब दो बजे नहाने के लिए गई. और फिर कभी बाथरूम से बाहर निकली ही नहीं. बाद में पता चला कि प्रियंका की मौत होटल के होटल के बाथटब में डूबने से हो गई.

Advertisement

लखनऊ में प्रियंका की लाश का पोस्टमार्टम
अब सवाल ये है कि क्या प्रियंका की मौत महज़ एक हादसा है या फिर इसके पीछे कोई साज़िश है? फिलहाल थाईलैंड के बाद अब लखनऊ की पुलिस इस मामले का सच पता लगाने की कोशिश कर रही है. और इसी कड़ी में जो नई बात पता चली है, वो शक पैदा करती है. असल में लखनऊ पुलिस ने प्रियंका की लाश को भारत लाए जाने के बाद उसे अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया.

मौत से पहले शरीर पर चोट के निशान 
चौंकाने वाली बात ये है कि लखनऊ में हुए पोस्टमार्टम में प्रियंका के शरीर पर कोई एक-दो नहीं बल्कि नौ-नौ एंटी मॉर्टम चोट के निशान मिले हैं. यानी ऐसी चोट जो उसे जीते जी लगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताती है कि ये चोट उसके शरीर में सिर के पिछले हिस्से, दाहिने हाथ के कंधे और कोहनी में, बांये हाथ और पीठ के बाहरी हिस्से में लगी थी.

थाईलैंड के डॉक्टरों को नहीं मिला कुछ संदिग्ध
ऐसा तब है, जब प्रियंका की मौत के फौरन बाद थाईलैंड में उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया था और वहां की पुलिस और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों उसकी मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके साथ ही थाईलैंड की पुलिस ने प्रियंका के पति आशीष को क्लीन चिट दे दी और उससे जब्त किया गया. उसका पासपोर्ट उसे वापस सौंप कर हिंदुस्तान जाने का इजाजत भी दे दी.

Advertisement

प्रियंका के शरीर पर कहां से आए चोट के निशान?
ऐसे में अब सवाल ये है कि आखिर प्रियंका के शरीर पर अब चोटों के निशान कैसे आ गए? उसके शरीर पर लगे इन चोटों के क्या मायने हैं? फिलहाल, लखनऊ पुलिस इसे और गहराई से समझने के लिए इस मामले में मेडिको-लीगल राय ले रही है यानी फॉरेंसिक के साथ-साथ कानूनी विशेषज्ञों से भी बातचीत कर रही है. ये और बात है कि लखनऊ में हुई पोस्टमार्टम में फिलहाल प्रियंका की मौत की वजह साफ नहीं है.

पति पर लगा कत्ल का इल्जाम
फिलहाल प्रियंका की मौत को लेकर उसके घरवालों ने उसके पति आशीष पर अपनी बेटी के कत्ल का इल्जाम लगाया है. इस मामले में प्रियंका के घरवालों और आशीष का क्या कहना है, ये हम आपको बताएंगे, आइए पहले सिलसिले वार तरीके समझते हैं कि आशीष और प्रियंका के इस कहानी की शुरुआत कैसे हुई.

आशीष और प्रियंका ने की थी लव मैरिज
लखनऊ के एल्डेको सौभाग्याम वृंदावन योजना के रहने वाले आशीष और प्रियंका ने साल 2017 में लव मैरिज की थी. उन्हें एक बेटा भी है. अपने बेटे के साथ दोनों 3 मई को हिंदुस्तान से थाईलैंड के लिए नए साल की छुट्टी मनाने निकले थे. उन्हें वहां 4 से 14 जनवरी तक रुकना था. लेकिन इससे पहले कि उनकी वहां से वापसी होती, 8 जनवरी की सुबह-सुबह आशीष ने अपने घरवालों के साथ-साथ अपने ससुर सत्यनाराण शर्मा को फ़ोन किया और प्रियंका की मौत की खबर दी.

Advertisement

प्रियंका की मौत की कहानी, आशीष की जुबानी
आशीष ने प्रियंका की मौत की जो कहानी सुनाई, वो कुछ यूं है. उसने बताया कि 7 की रात को वो और प्रियंका एक पार्टी में गए थे. जहां दोनों ने ड्रिंक की थी. वहां से लौट कर आने के बाद प्रियंका रात करीब दो बजे नहाने के लिए बाथरूम में गई. इस बीच चूंकि उनका बेटा भूखा था, तो बेटे को जूस पिलाने के लिए कमरे से बाहर लेकर गए. आशीष का कहना था कि चूंकि ऐसी लेट-नाइट पार्टीज में बच्चों के खाने के लिए कोई खास चीज नहीं होती है, तो बच्चा भूखा था. लेकिन बच्चे को जूस दिला कर वो जैसे ही कमरे में वापस लौटे और उन्होंने बाथरूम में नहा रही प्रियंका को आवाज दी तो अंदर के कोई जवाब नहीं मिला. 

आशीष को बाथरूम में बेसुध मिली थी प्रियंका
कई बार कोशिश करने के बावजूद जब अंदर से प्रियंका की कोई आवाज नहीं आई और ना ही कोई हरकत हुई, तो फिर आशीष ने खुद ही बाथरूम का दरवाजा खोल कर उसे रिकवर करने की कोशिश की और होटल वालों को फोन करके मदद मांगी. आशीष की मानें तो वहां होटल के बाथरूम लेच यानी चिटकनी नहीं होती, बल्कि स्लाइडिंग डोर होता है. और प्रियंका के अंदर से कोई जवाब नहीं देने पर, उन्होंने खुद ही स्लाइडिंग डोर खोल दिया था. आशीष की मानें तो आनन-फानन में प्रियंका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने प्रियंका को मुर्दा करार दिया. 

Advertisement

थाई पुलिस ने बताया था हादसा
अब चूंकि ये एक अस्वाभाविक मौत का मामला था, मामले की जांच थाईलैंड की पटाया सिटी पुलिस ने अपने हाथों में ले ली और प्रियंका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया. और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका की मौत सांस रुकने और ब्लड सर्कुलेशन बंद होने की वजह से हुई. ये प्रियंका की वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट है, जिसमें उसकी मौत की वजह लिखी है. यानी रिपोर्ट बता रही थी कि प्रियंका की मौत एक हादसा है, कोई साजिश का नतीजा नहीं. ऐसे में आशीष को जाने दिया.

पानी से डरती थी प्रियंका
हालांकि लखनऊ में प्रियंका के घरवालों को अपने दामाद की बताई इस कहानी पर यकीन नहीं है और उन्हें शक है कि उनकी बेटी की जान उनके दामाद आशीष ने ही ली है. जाहिर है प्रियंका के पिता का ये कहना है कि उनकी बेटी को पानी से डर लगता था और वो कभी किसी वाटर पार्क तक में नहीं गई. लेकिन आशीष का कहना है कि वो ना सिर्फ उसके साथ वाटरपार्क गईं, बल्कि हर ट्रिप में उसने वाटर एडवेंचर एक्टिविटीज में हिस्सा लिया.

आशीष पर दूसरी लड़की से अफेयर का इल्जाम
प्रियंका के घरवालों की मानें तो उन्हें अपने दामाद आशीष पर इसलिए भी शक है कि उसका व्यवहार प्रियंका के प्रति काफी खराब था. खास कर जैसे ही प्रियंका ने अपने बेटे को जन्म दिया, आशीष ने प्रियंका से बदसलूकी शुरू कर दी. एक बार आशीष ने प्रियंका के साथ इतनी मारपीट की कि उसका हाथ टूट गया. कान के पर्दे फट गए. हालांकि आशीष ने इन आरोपों को भी झूठा बताया है. असल में प्रियंका ने अपने घरवालों को बताया था कि आशीष का किसी और लड़की से अफेयर है, जिसका विरोध करने पर आशीष अक्सर हिंसक हो जाया करता था और दोनों के बीच लड़ाइयां होती थीं.

Advertisement

प्रियंका के घरवालों को दिए गोल-मोल जवाब
प्रियंका के पिता की मानें तो वो ये देख कर हैरान रह गए कि आशीष प्रियंका की लाश को वहीं थाईलैंड में छोड़ कर 8 जनवरी को ही लखनऊ वापस आ गया, जबकि प्रियंका की लाश को भारत लाने के मामले में गोल-मोल जवाब देता रहा. यहां तक कि आशीष के पिता ने भी उन्हें सही-सही जानकारी नहीं दी. आखिरकार उन्होंने खुद थाईलैंड एंबेसी में बात कर मदद मांगी और जब आशीष के घरवालों को ये बात पता चली, तो आशीष के पिता ने उनके साथ बदसलूकी की और बड़ी जद्दोजहद के बाद वो अपनी बेटी की लाश लखनऊ लाने में कामयाब हुए.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उलझा मामला
हालांकि डॉक्टर आशीष का कहना है कि वो अपनी पत्नी के शव को इंडिया में रिसीव करने के लिए ही पहले यहां आ गए थे, भाग कर नहीं आए. क्योंकि थाईलैंड ऑथोरिटी के नियम कुछ ऐसे ही हैं. बहरहाल, इस आरोप प्रत्यारोप के बीच लखनऊ में हुए पोस्टमार्टम में सामने आए तथ्यों ने मामले को और पेचीदा कर दिया है. इन सारी बातों ने प्रियंका के घरवालों का शक और बढ़ा दिया और उन्हें इस सिलसिले में लखनऊ के पीजीआई थाने में बाकायदा अपने दामाद आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ क़त्ल का केस दर्ज करवा दिया.

Advertisement

मौत की वजह तलाश रही है पुलिस
एफआईआर की तहरीर में प्रियंका के पिता ने साफ-साफ लिखा है चूंकि उनका दामाद पेशे एक डॉक्टर भी है, उन्हें शक है कि उसी ने प्रियंका को पहले कोई ऐसी दवा दे दी, जिससे वो होश खो बैठी और फिर बाथटब में डूबने से उसकी जान चली गई. यानी ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है. फिलहाल, लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद प्रियंका की लाश का एक बार फिर डॉक्टरों की बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की कोशिश फिलहाल ये पता करने की है कि क्या प्रियंका को वाकई डूबने से पहले कोई नशीली या ज़हरीली चीज़ दी गई, जिससे उसका खुद पर काबू न रहे और वो बाथटब में ही डूब जाए या फिर ये मौत सिर्फ एक एक्सीडेंट है?

आशीष के खिलाफ हो सकती है कानूनी कार्रवाई
अब चलिए अगर एक बार के लिए ये मान भी लिया जाए कि आगे की जांच में इस बात के संकेत मिलते हैं कि प्रियंका की मौत के पीछे कोई साज़िश है या फिर उसे बाथटब में डूबो कर मारने के लिए वाकई कोई दवाई या नशीली चीज दी गई, तो भी क्या इस मामले में प्रियंका के पति आशीष पर लखनऊ की पुलिस कोई कार्रवाई कर सकती है? क्योंकि यहां अपराध होने की जगह यानी प्लेस ऑफ ऑकरेंस लखनऊ तो छोड़िए भारत से भी दूर थाईलैंड में है. तो इसका जवाब है कि बेशक अपराध थाईलैंड में हुआ हो, अगर कोई मुल्जिम भारत में है तो उस पर भारत में भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

थाईलैंड पुलिस कर सकती है ये कार्रवाई
असल में प्रियंका के पति आशीष को थाईलैंड की पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद क्लीन चिट दी है, क्योंकि शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रियंका के शरीर पर कोई चोट या ऐसे कोई और संदिग्ध निशान नहीं मिले है, जबकि मौत की वजह सांस और ब्लड सर्कुलेशन का बंद होना बताई गई है. लेकिन थाईलैंड में प्रियंका का विसरा भी सुरक्षित रखा गया है. ऐसे में अगर कल को अगर आगे की जांच में कोई साजिश की बात सामने आती है, तो थाईलैंड की पुलिस भारत से अपने प्रत्यर्पण की संधि के मुताबिक कानूनी कार्रवाई के लिए आशीष को उनके हवाले करने की मांग कर सकती है.

पुलिस को इकट्ठा करने होंगे बाकी सबूत
इसी तरह अगर लखनऊ में हुए पोस्टमार्टम और विसरा जांच में प्रियंका के शरीर में कोई नशीली दवा या ऐसी ही कोई चीज़ मिलने की बात सामने आती है, तो आशीष का शक के घेरे में आना लाजिमी है और ऐसे में मौत की वारदात बेशक थाईलैंड में हुई हो, कार्रवाई भारत की पुलिस भी कर सकती है. लेकिन हां इस कार्रवाई के लिए लखनऊ की पुलिस को थाईलैंड की पुलिस से भी बाकी सबूत इकट्ठा करने होंगे. मगर इसी बीच अगर थाईलैंड की पुलिस ने पहले ही सबूत इकट्ठा कर लिए, तो फिर आशीष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई थाईलैंड में ही होगी और लखनऊ की पुलिस को उसे थाईलैंड पुलिस के हवाले करना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement