उत्तर प्रदेश के लखनऊ में थाईलैंड से आई एक 41 वर्षीय महिला की 3 मई को कोरोना से हुई मौत के बाद जहां नेताओं के आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए वहीं अब इस मामले की जांच के लिए एक टीम तैयार हो गयी है.
बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के नेतृत्व में गठित एक टीम इस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं इस बारे में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने ट्वीट भी किया है.
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि थाईलैंड की महिला की लखनऊ में कोरोना संक्रमण से मृत्यु के प्रकरण में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के आदेशानुसार डीसीपी पूर्वी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गयी है. संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच से प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
थाईलैंड की युवती की कोरोना संक्रमण से मृत्यु की घटना के सम्बन्ध में -@Uppolice @UPGovt @ANI pic.twitter.com/kL9NbDHVlB
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) May 9, 2021
बता दें कि थाईलैंड की रहने वाली महिला की लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 3 मई को मौत हो गई थी. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, महिला 28 अप्रैल को राम मनोहर लोहिया के इमरजेंसी में भर्ती हुई थी, उसने यहां अपना पता हजरतगंज लखनऊ लिखवाया था. कोविड जांच की गई तो महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उसको कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई.