scorecardresearch
 

थाईलैंड की महिला की लखनऊ में कोरोना से मौत, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के नेतृत्व में गठित एक टीम इस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं इस बारे में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने ट्वीट भी किया है. 

Advertisement
X
थाई महिला की लखनऊ में कोरोना से मौत की जांच शुरू (सांकेतिक तस्वीर)
थाई महिला की लखनऊ में कोरोना से मौत की जांच शुरू (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
  • जांच के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में थाईलैंड से आई एक 41 वर्षीय महिला की 3 मई को कोरोना से हुई मौत के बाद जहां नेताओं के आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए वहीं अब इस मामले की जांच के लिए एक टीम तैयार हो गयी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के नेतृत्व में गठित एक टीम इस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं इस बारे में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने ट्वीट भी किया है. 

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि थाईलैंड की महिला की लखनऊ में कोरोना संक्रमण से मृत्यु के प्रकरण में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के आदेशानुसार डीसीपी पूर्वी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गयी है. संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच से प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. 
 


बता दें कि थाईलैंड की रहने वाली महिला की लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 3 मई को मौत हो गई थी. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, महिला 28 अप्रैल को राम मनोहर लोहिया के इमरजेंसी में भर्ती हुई थी, उसने यहां अपना पता हजरतगंज लखनऊ लिखवाया था. कोविड जांच की गई तो महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उसको कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement