scorecardresearch
 

Google मैप की मदद से चुराते थे मंदिर के घंटे, चोरों ने पुलिस को बताया अपना शातिर आइडिया

Gorakhpur News: चोरों के पास से 40 Kg और 7-7 किलो के आठ घंटे बरामद हुए हैं जिनकी कीमत एक लाख रुपए से अधिक है. ये उसी मंदिर को टारगेट करते थे, जहां पर घंटा टंगा होता था. चोरी के घंटे को आरोपी संतकबीर नगर में एक शख्स को बेचते थे.

Advertisement
X
पुलिस ने चोरों से बरामद किए घंटे.
पुलिस ने चोरों से बरामद किए घंटे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UP: गोरखपुर के सहजनवां का मामला
  • मंदिर से चोरी हुए 8 घंटे बरामद

गोरखपुर के सहजनवां में चोरी का एक अनोखा केस सामने आया है. चोर मंदिर से घंटा चुराते थे. खास बात यह है कि शातिर चोर गूगल मैप के जरिए यह भी सुनिश्चित कर लेते थे कि मंदिर गांव से बाहर हो, जिससे चोरी करने में आसानी हो. पुलिस का कहना है कि सभी शातिर चोर ज्यादा पढ़े-लिखे तो नहीं हैं, लेकिन इंटरनेट की जानकारी काफी ज्यादा रखते हैं. इन सभी का चोरी करने का तरीका भी अनोखा ही है. ये सभी केवल मंदिर को ही टारगेट में लेते थे.
 
सहजनवां के पाली ब्लॉक स्थित माड़र गांव के पास जय मां चड़वानी मंदिर पर शनिवार देर रात कुछ चोर पहुंचे. चोरों ने मंदिर से 8 घंटे काट लिए और उन्हें मोटरसाइकिलों पर ले जाने लगे. इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस ने बाइक सवार चोरों को रोका तो वो भागने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने भी पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए चोरों के पास से 8 घंटा, रिंच, लोहे का सब्बल बरामद हुआ. इनकी पहचान संतकबीरनगर जिले के रहने वाले बृजेश और धर्मबीर के रूप में हुई. जबकि इस मामले में दो नाबालिग भी शामिल हैं.

Advertisement

सहजनवां प्रभारी अंशुल चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी पहले मंदिर की लोकेशन गूगल मैप पर खोजते थे. फिर उस मंदिर का रेकी करते थे ताकि यह पता लगाया जा सके कि गांव की बसाहट से मंदिर की दूरी कितनी है. जिससे पकड़े जाने का डर न हो. फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. 

पुलिस ने बताया कि चोरों के पास से 40 किलो का एक और बाकी 7-7 किलो के सात घंटे बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत एक लाख से अधिक रुपए की है. चोरी के घंटे संतकबीर नगर में एक व्यक्ति को बेचे जाते थे, अब उसको भी पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है. 

(रिपोर्ट:- विनीत पांडेय)

 

Advertisement
Advertisement