scorecardresearch
 

पुलिस भर्ती में हुआ घायल, ट्रेन में बम होने की दी सूचना... होक्स कॉल करने वाला युवक गिरफ्तार

तिरुपति से सिकंदराबाद जा रही कृष्णा एक्सप्रेस में बम की गलत सूचना देने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पकड़ा गया युवक तेलंगाना पुलिस की भर्ती से लौट रहा था. सूचना के बाद तेलंगाना पुलिस के साथ ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने मौला अली स्टेशन पर ट्रेन को रोककर तलाशी ली और इसके बाद इसे आगे के लिए रवाना किया.

Advertisement
X
कृष्णा एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद हुई सघन जांच
कृष्णा एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद हुई सघन जांच

आंध्र प्रदेश के तिरुपति से चलकर अदिलाबाद के रास्ते सिकंदराबाद तक जाने वाली कृष्णा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 17405) में बम की सूचना से शुक्रवार को अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एक्शन में आ गए और आनन-फानन में ट्रेन को मौला अली रेलवे स्टेशन पर रोककर तलाशी ली गई और इसके बाद ट्रेन को सिकंदराबाद के लिए रवाना किया गया. पुलिस ने कॉल करने वाले को पकड़ लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 8 बजकर 35 मिनट पर रचाकोंडा कमिश्नरेट की पुलिस को एक आतंकी गतिविधि को लेकर फोन कॉल मिली. फोन करने वाले ने ये बताया कि कृष्णा एक्सप्रेस में बम रखा हुआ है जो सिकंदराबाद पहुंचते ही फट जाएगा. सूचना मिलने के बाद रचाकोंडा पुलिस एक्टिव मोड में आ गई. इसकी जानकारी जीआरपी, आरपीएफ को दी गई.

कृष्णा एक्सप्रेस रात  के करीब 9 बजकर 43 मिनट पर मौला-अली रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन के पहुंचने से पहले ही डीसीपी नॉर्थ, सीनियर डीएससी के साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौला अली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी. ट्रेन के मौला अली रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही पुलिस के साथ ही जीआरपी, आरपीएफ और हैदराबाद से बम निरोधक दस्ते की टीम के साथ ही डॉग स्क्वॉड ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

Advertisement
यात्री हुए परेशान
यात्री हुए परेशान

रात के करीब 10 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन के सर्च अभियान के बाद भी जब ट्रेन में कहीं कोई विस्फोटक नहीं मिला, पुलिस ने फोन कर सूचना देने वाले किरण नाम के शख्स को पकड़ लिया. पुलिस ने ट्रेन में बम की सूचना देने वाले का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. ट्रेन में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या आतंकी नहीं मिला है.

किसने फोन कर दी थी सूचना

पुलिस के मुताबिक फोन कर जिस व्यक्ति ने सूचना दी थी, उसकी पहचान किरण पुत्र सत्यनारायण के रूप में हुई है. वह तेलंगाना पुलिस की भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान घायल हो गया था और अपने पिता के साथ कृष्णा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था. किरण ने ही अपने फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को ये मैसेज भेजा था कि मुझे लगता है कि कृष्णा एक्सप्रेस ट्रेन में आतंकी हैं. कृपया यात्रियों से कहें कि अपना फोन जल्दी से फ्लाइट मोड में डाल लें. अब पुलिस ने किरण को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement