मध्य प्रदेश के दमोह जिले के कसाई मंडी इलाके में शुक्रवार रात एसएएफ (SAF) के जवान की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी. जवान ने तीन लड़कों को शोर मचाने से मना किया था. उसकी रोक-टोक पर गुस्साए लड़कों ने पत्थर से मारकर जवान सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे.
पुलिस ने सुरेंद्र की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. बता दें कि जवान सुरेंद्र सिंह कोतवाली थाना अंतर्गत कसाई मंडी चौकी में तैनात था.
घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था. इसमें तीनों आरोपी जवान पर पत्थर से हमला करते नजर आ रहे हैं. उसी के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है.
दमोह सीएसपी भावना दांगी ने कहा, "शुक्रवार रात एक दुखद घटना हुई थी, जिसमें एसएएफ जवान की हत्या कर दी गई थी. आरोपियों को शोर करने से जवान सुरेंद्र ने मना किया. इस बात पर तीन लड़कों ने उस पर पत्थर से हमला किया.''
सीएसपी ने आगे कहा कि घटना पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान हर्ष रायकवार, सरीफ खान के रुप में हुई है. एक आरोपी नाबालिग है. मामले में आगे की जांच चल रही है.