scorecardresearch
 

'चीखों ने मुझे झकझोर कर रख दिया, अब उसका जिम्मा मेरा' उज्जैन की रेप पीड़ित बच्ची को गोद लेंगे महाकाल थाने के इंस्पेक्टर अजय वर्मा

Ujjain Rape Case: महाकाल थाने के इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने अपनी दरियादिली दिखाती हुए रेप पीड़िता को गोद लेने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि बच्ची के घरवालों की मर्जी होगी तब ही वह बच्ची को गोद लेंगे. टीआई ने बताया कि पीड़ित बच्ची के कराहने की आवाज सुनकर वह बेहद विचलित हो गए थे.

Advertisement
X
महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा.
महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुए शर्मनाक और जघन्य बलात्कार कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. 12 साल की बच्ची से रेप के आरोप में ऑटो चालक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. आरोपी अभी पुलिस की हिरासत में है. इस बीच मामले से जुड़ी एक संवेदनशील खबर सामने आई है. शहर के महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने पीड़ित बच्ची को गोद लेकर उसकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च वहन करने की बात कही है.  

Advertisement

इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने अपनी दरियादिली दिखाती हुए रेप पीड़िता को गोद लेने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि बच्ची के घरवालों की मर्जी होगी तब ही वह बच्ची को गोद लेंगे. 

टीआई ने कहा, पीड़ित बच्ची के कराहने की आवाज से मेरा मन द्रवित हो गया. मैंने उसी समय संकल्प लिया कि इस बच्ची को संरक्षण प्रदान करूंगा. उस बच्ची को मैंने पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है. गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया मुझे मालूम नहीं है. लेकिन उसके विवाह, स्वास्थ्य, शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी है. उसको पूरा करेंगे.  

उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि महाकाल थाने में पदस्थ टीआई अजय वर्मा ने इच्छा जाहिर की है कि अगर मासूम का परिवार और उसके दादाजी चाहेंगे तो वह स्वयं उसका लालन पालन करेंगे. बच्ची को अच्छी शिक्षा भी दिलाएंगे.

Advertisement

हालांकि, इसके लिए बच्ची के परिवार और दादाजी की रजामंदी जरूरी है. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद और इंस्पेक्टर अजय वर्मा की मानवीयता से प्रभावित होकर अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं. इंस्पेक्टर अजय वर्मा की यह पहल समाज को एक नई सीख प्रदान करेगी. Video:-

 

करीब 12 साल की बच्ची सोमवार को उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र स्थित एक सड़क पर खून से लथपथ पाई गई थी. पुलिस ने कहा कि पीड़िता को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी प्रारंभिक चिकित्सा जांच में दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई. 

'उसे गिरफ्तार करके थाने क्यों ले गए, सीधे शूट कर देना चाहिए था' उज्जैन रेप कांड में आरोपी ऑटो ड्राइवर के पिता बोले

पीड़िता का बुधवार को इंदौर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम ने ऑपरेशन किया और अब उसकी हालत गंभीर पर स्थिर बताई जा रही है.

शहर में लावारिस भटक रही थी रेप पीड़ित बच्ची.

फिलहाल घायल हालत में मिली बच्ची का इंदौर के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अंदरूनी अंगों में चोट लगने के कारण डॉक्टरों को पीड़िता का ऑपरेशन तक करना पड़ा. पीड़िता की हालत गंभीर है लेकिन स्थिर है.

बता दें कि उज्जैन से रेफर करने के बाद जब दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को इंदौर के ले जाया गया तब भी पुलिसवालों ने तीन यूनिट खून दिया था. क्योंकि रेप के चलते आई अंगों में चोट से नाबालिग का काफी खून बह चुका था.  

Advertisement


ये भी पढ़ें:- 'खून से सनी बच्ची को देख अपनी मिसेज को अंदर बुलाने गया, लेकिन...' उज्जैन कांड के चश्मदीद आए सामने

ये भी पढ़ें:- 'बच्ची सतना की है, एक दिन पहले ही थाने में दर्ज हुई थी गुमशुदगी...'  

ये भी पढ़ें:- ऑटो में मिले खून के निशान, बच्ची से दरिंदगी के केस में 38 साल के ड्राइवर समेत 4 पकड़े गए

Live TV

Advertisement
Advertisement