scorecardresearch
 

जेल में बंद शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने किया दावा- उसे फंसाया गया

सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि जेल अधिकारी उस पर दबाव डाला रहे हैं. जबरन वसूली की बात की जा रही है. ईओडब्ल्यू और ईडी को भी इस बारे में जानकारी दी थी, लेकिन इस मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन पहले से ही रिलेशनशिप में थे
सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन पहले से ही रिलेशनशिप में थे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुकेश चंद्रेशखर ने जेल से जारी किया प्रेस नोट
  • वकील के जरिए जेल से जारी किया प्रेस नोट
  • जेल अधिकारियों पर भी उठाए सवाल

200 करोड़ रुपये की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का कहना है कि उस पर गलत तरीके से चोर होने का ठप्पा लगाया जा रहा है. ये बात सुकेश ने अपने वकील अनंत मलिक के माध्यम से जारी प्रेस नोट में कही. उसका दावा है कि जेल के अधिकारी भी उस पर दबाव बना रहे हैं.

Advertisement

अपने प्रेस नोट में सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि जेल अधिकारी उस पर दबाव डाला रहे हैं. जबरन वसूली की बात की जा रही है. ईओडब्ल्यू और ईडी को भी इस बारे में जानकारी दी थी, लेकिन इस मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

जैकलीन के साथ रिलेशनशिप
सुकेश चंद्रशेखर का कहना है कि वह जैकलीन फर्नांडीस के साथ रिश्ते में था. आपराधिक मामले पर व्यक्तिगत संबंधों का कोई असर नहीं होना चाहिए. चंद्रशेखर का कहना है कि ईडी ने उसकी जो संपत्ति जब्त की है, वो उसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएगा.

इसे भी पढ़ें--- लाउड म्यूजिक बजाया, या पीकर हुड़दंग मचाया, तो आपका क्या होगा? 

200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप
आरोप है कि तिहाड़ जेल से ही सुकेश चंद्रशेखर ने रैनबैक्‍सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्‍नी अदिति सिंह को अपने जाल में फंसा लिया था. सुकेश ने उनको यकीन दिलाया कि वह गृह मंत्रालय का बड़ा अधिकारी है और उनके पति की जमानत करा देगा. अदिति सिंह को भी उसकी बातों पर यकीन हो गया था. इसी के चलते अदिति ने 200 करोड़ रुपये सुकेश को दे डाले थे. इसके कुछ महीने बाद ही अदिति सिंह को पता चला था कि सुकेश एक ठग है. 

Advertisement

तोहफों की बारिश की
शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही पर करोड़ों रुपये लुटाए. खासकर उसने जैकलीन पर महंगे गिफ्ट की बारिश की. ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब ये पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि सुकेश ने और किन-किन लोगों को ठगी का शिकार बनाया और कहां-कहां पैसे उड़ाए? इस मामले में कई और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए हैं.

 

Advertisement
Advertisement