scorecardresearch
 

Sonali Phogat Case: ...जब पति की मौत पर उठे थे सवाल, तो सोनाली फोगाट ने ऐसे दिया था जवाब

सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट की मौत 15 दिसंबर 2016 को संदिग्ध हालात में हिसार के उनके अपने गांव में हो गई थी. तब बताया गया था कि उनकी मौत अपने खेतों में हुई और मौत से पहले उनके मुंह से झाग आ रहा था. जब संजय की मौत हुई, उनकी पत्नी सोनाली हरियाणा से दूर मुंबई में थी.

Advertisement
X
सोनाली के पति संजय फोगाट की मौत संदिग्ध हालात में हुई थी
सोनाली के पति संजय फोगाट की मौत संदिग्ध हालात में हुई थी

भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के बाद अब एक बार फिर उनके पति संजय फोगाट की मौत का मामला चर्चा में आ गया है. संजय फोगाट की मौत 15 दिसंबर 2016 को संदिग्ध हालात में हिसार के उनके अपने गांव में हो गई थी. तब बताया गया था कि उनकी मौत अपने खेतों में हुई और मौत से पहले उनके मुंह से झाग आ रहा था. जब संजय की मौत हुई, उनकी पत्नी सोनाली हरियाणा से दूर मुंबई में थी. लेकिन संजय की मौत को लेकर तब कई लोगों ने सवाल उठाए थे. 

Advertisement

हालांकि परिवार के मुताबिक ये एक सामान्य मौत थी और उन्हीं दिनों सोनाली ने अपने पति की मौत को लेकर बातें बनानेवाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. सोनाली ने कहा था कि उनका अपना भरा-पूरा परिवार है और उनके पति की मौत एक सामान्य मौत है. अगर इस मौत के लेकर कोई बेवजह की टीका टिप्पणी करता है या फिर उनके दिवंगत पति के बारे में कोई अपमानजनक बात करता है, तो वो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए कदम उठाएंगी.

कुछ लोगों ने तब दबी जुबान में उनके पति की मौत के पीछे सोनाली का ही हाथ बताया था. तब सोनाली ने अपने कहा था कि अगर उन्होंने अपने पति की हत्या की होती या फिर उनके पति ने आत्महत्या की होती, तो क्या वो अपने ससुराल में रह रही होती? सोनाली ने कहा था कि ना तो उनके पति की जिंदगी में किसी बात की कमी थी और ना ही उनके जिंदगी से कोई शिकायत थी. ऐसे में ना तो उनकी जान ली गई और ना ही उन्होंने खुदकुशी की. 

Advertisement

सोनाली ने बताया था कि उनके पति की जब मौत हुई, तब उनके आस-पास कम से कम 15 लोग थे, जिन्होंने तबीयत बिगड़ने पर उन्हें संभाला और अस्पताल लेकर गए. सोनाली ने तब बताया था कि उनकी मौत की वजह हार्टफेल थी, जिसे बेवजह गलत रंग देने की कोशिश की गई.

अभिनेत्री बनना चाहती थीं सोनाली

हरियाणा के फतेहाबाद की रहनेवाली सोनाली फोगाट का सफर बेशक तमाम संघर्ष और उतार चढ़ाव से भरा हो, लेकिन उनकी जिंदगी अपने-आप में किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. वो शुरू से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं. उन्होंने दूरदर्शन में एक हरियाणवी प्रोग्राम की एंकरिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन तकदीर ने आखिरकार उन्हें राजनीति में ला दिया. इससे पहले कि सियासत की दुनिया में और ऊंचे मुकाम हासिल करती, महज 42 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई. 

एक बेटी की मां थी सोनाली

फतेहाबाद की सोनाली सिंह की शादी हिसार के संजय फोगाट से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही यानी 2016 में उनके पति संजय की अपने खेतों में रहस्यमयी हालत में मौत हो गई थी. अपने पति की मौत के वक्त सोनाली मुंबई में थीं. सोनाली और संजय को एक बेटी हैं, जिसकी परवरिश का जिम्मा अब अकेली सोनाली पर आ गया था और सोनाली इसे बेहतरीन तरीके से निभा भी रही थी. लेकिन अब अचानक उनकी मौत ने मासूम बच्ची के सिर से उसकी मां का साया भी छिन गया.

Advertisement

सोनाली को पसंद थी चमक-दमक

सोनाली जितनी खूबसूरत और दिलकश थीं, उनके इरादे भी उतने ही शानदार थे. उन्होंने चमक-दमक से भरी जिंदगी अच्छी लगती थीं और इसीलिए वो एकटिंग में ही अपना करियर बनाना चाहती थीं. उन्होंने आजतक के टॉप क्राइम शो जुर्म और वारदात के लिए भी कई नाट्य रुपांतरणों में एक्टर के तौर पर हिस्सा लिया और अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाने में कामयाब रहीं. 

कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ लड़ा था चुनाव
सोनाली ने साल 2008 में बीजेपी की मेंबरशिप ली और लगातार एक्टिव रहीं. पार्टी ने उन्हें साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में हिसार जिले के आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ मैदान में उतारा था. लेकिन बिश्नोई परिवार का मजबूत गढ़ होने के चलते वो चुनाव में हार गई. इसके बाद भी वो लगातार आदमपुर में एक्टिव रहीं. सोनाली और कुलदीप बिश्नोई राजनीतिक विरोधी थे. ऐसे में हाल ही में दोनों की मुलाकात हुई थी और माना जा रहा था कि आपसी गिले-शिकवे दूर करने के लिए मिले हैं. ये मुलाकात सोनाली के घर पर ही हुई थी. 

विवादों से पुराना नाता
सोनाली का विवादों से भी नाता रहा और वो विवादों के चलते भी चर्चे में रहीं. सोशल मीडिया पर जून, 2020 में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. वीडियो में सोनाली फोगाट गल्ला मंडी में एक अफसर को चप्‍पल से मारती हुई नजर आईं थीं. इस पर खूब बवाल मचा था, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था. साल 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान सोनाली अपने एक भाषण के कारण भी विवादों में रही थीं. उन्‍होंने हिसार के एक गांव में रैली के दौरान लोगों से 'भारत माता की जय' के नारे लगाने को कहा था. 

Advertisement

सोनाली ने इस दौरान कहा कि जो लोग नारे नहीं लगा रहे हैं, वो जरूर पाकिस्‍तान से हैं. हालांकि, बाद में सोनाली फोगाट ने अपने इस विवादित भाषण पर माफी भी मांगी थी. सोनाली फोगाट ने बीते साल अपनी बहन और बहनोई के खिलाफ पुलिस में मारपीट मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. बिग बॉस 14 में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. अपनी छोटी परफॉर्मेंस में ही उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था.

 

Advertisement
Advertisement