scorecardresearch
 

डेथ मिस्ट्रीः ड्रग्स, डायरी और ड्राइवर.. सोनाली फोगाट पर किसने कसा साज़िश का ‘पंजा’

सोनाली फोगाट की मौत अभी तक पहेली नज़र आ रही थी लेकिन जैसे-जैसे गोवा पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, ये कहानी हत्या की साज़िश का गुमान भी देने लगी है. इसी बीच सोनाली फोगाट का ड्राइवर उम्मेद सिंह सामने आया है.

Advertisement
X
सोनाली फोगाट की मौत की पहेली अभी तक सुलझ नहीं पा रही है
सोनाली फोगाट की मौत की पहेली अभी तक सुलझ नहीं पा रही है

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट डेथ केस में साजिश की कड़ियां एक-एक करके जुड़ती जा रही हैं. जांच का सिरा पुलिस ने पकड़ा तो साफ हो गया कि सोनाली को साजिश के पंजे में जकड़ लिया गया था. हम आपको इस साजिश के उन किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सोनाली की मौत से जुड़े रहे हैं. इस केस से जुड़े तमाम फाइलों के पन्ने खुल चुके हैं, मगर कहानी अभी तक सुलझी नहीं. सोनाली के ड्राइवर का बयान जब सामने आया तो तेजी से राज खुलने लगे. 

Advertisement

हत्या की साज़िश का गुमान
सोनाली फोगाट की मौत अभी तक पहेली नज़र आ रही थी लेकिन जैसे-जैसे गोवा पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, ये कहानी हत्या की साज़िश का गुमान भी देने लगी है. बिग बॉस में नज़र आ चुकी सोनाली फोगाट की मौत की पहेली को सुलझाने निकली गोवा पुलिस की जांच अब उनके लॉकर तक पहुंचती दिखाई दे रही है.

सुधीर सांगवान पर शक की सुई
इसी बीच सोनाली फोगाट का ड्राइवर उम्मेद सिंह सामने आया है. उसने जब मुंह खोला तो एक ही झटके में कई राज़ अचानक बेनकाब हो गए. सोनाली के ड्राइवर ने जो दावे किए वो कहीं न कहीं सोनाली के पीए की तरफ शक की सुई घुमाते दिखाई देते हैं. इस दौरान सोनाली की चार महंगी गाड़ियों का सच भी सामने आया है और उसकी मर्सिडीज कार पर 15 लाख के लोन का खुलासा भी.

Advertisement

ड्राइवर ने खोले कई अहम राज
सोनाली के ड्राइवर ने बेटी की स्कूल की फीस की हकीकत भी बयां की है और फार्महाउस की लीज डीड की सच्चाई भी. उसने सोनाली के फ्लैट्स और फार्म हाउस के बारे में भी बताया और सोनाली के गायब हो रहे फर्नीचर का राज़ भी खोल दिया. सोनाली फोगाट के ड्राइवर उम्मेद सिंह के दावों ने भी उसके पीए सुधीर सांगवान पर ही उंगली उठाई है, जबकि सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मां की हत्या ते मामले में CBI जांच की मांग की है. इसी के साथ परिवार ने यशोधरा के लिए पुलिस सुरक्षा की मांगी है.

सोनाली की मर्सिडीज पर लोन
सोनाली के ड्राइवर उम्मेद सिंह का दावा यही है कि सोनाली के पास चार महंगी कारें हुआ करती थीं, लेकिन उसके नाम एक भी गाड़ी नहीं थी. सोनाली जिस एक गाड़ी से चलती थी वो दरअसल सुधीर सांगवान के नाम थी, जबकि बाकी की तीन गाड़ियां किसी और के नाम थी. ड्राइवर के मुताबिक मर्सिडीज कार पर 13 से 15 लाख तक का लोन था और फाइनेंस करने वाली कंपनी के फोन लगातार आते थे, जिन्हें सुधीर टालता रहता था. असल में मर्सिडीज का एक्सीडेंट हुआ था और वो गाड़ी फॉर्महाउस से हटाकर किसी एजेंसी में खड़ी कर दी गई थी ताकि उसे छुपाया जा सके.

Advertisement

सुधीर ने बेच दीं 3 गाड़ियां
उम्मेद सिंह का सनसनीखेज़ खुलासा यही है कि सुधीर ने सोनाली फोगाट की स्कॉर्पियो गाड़ी को 8 लाख रुपये में बेच दिया जबकि दिल्ली से 3.50 लाख रुपये में सफारी कार खरीदी थी. सवाल यही है कि आखिर सुधीर ऐसा क्यों कर रहा था? हालांकि ड्राइवर के मुताबिक सुधीर तीन गाड़ियां पहले ही बेच चुका था. जबकि वह चौथी गाड़ी भी बिकवाने की फिराक में था.

स्कूल फीस, फर्नीचर और कारें
सोनाली के ड्राइवर के दावों पर यकीन किया जाए तो सोनाली के पास अपनी बेटी के स्कूल की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे. स्कूल से लगातार फोन आ रहे थे चेक बाउंस होने के, और इस बात को लेकर सोनाली ने कई बार सुधीर सांगवान को भी खरी खरी सुनाई थी. बताया यह भी जा रहा है कि सोनाली के हिसार स्थित फार्महाउस से महंगा फर्नीचर भी गायब हो चुका है. यहां तक कि उनकी गाड़ियां भी गायब बताई जा रही हैं. बताया गया है कि सोनाली का पीए उन्हें गुरुग्राम में शिफ्ट करना चाह रहा था.

तिजोरी से मिले गहने
इसी बीच गोवा पुलिस ने सोनाली के गुरुग्राम के साथ-साथ नोएडा वाले फ्लैट का भी मुआयना किया और उसकी तिजोरी तक को खोलकर देखा है. गोवा पुलिस के अधिकारियों ने बाकायदा अदालत से इजाजत ली है कि जो जेवर उसे सोनाली फोगाट की तिजोरी से बरामद हुए हैं, उन्हें लेकर वे जांच के सिलसिले में गोवा जा सकते हैं.

Advertisement

सुधीर समेत कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी
वैसे पुलिस ने इस केस के सिलसिले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सोनाली का पीए सुधीर सांगवान और उसका दोस्त सुखविंदर भी शामिल है. और सुधीर पुलिस के सामने ये बात भी कुबूल कर चुका है कि उसने उस रात सोनाली को ड्रग्स दी थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस कई बार देख चुकी है. जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 102 में सुधीर ने एक फ्लैट किराए पर लिया था और यहीं से 22 अगस्त को दोनों ने गोवा की फ्लाइट भी पकड़ी थी. रेंट एग्रीमेंट में सुधीर ने बताया था कि वह इस घर में अपनी पत्नी के साथ रहेगा और वाइफ का नाम सोनाली फोगाट बताया था.

अहम सबूत बनेगा आखिरी वीडियो
गोवा से लेकर हरियाणा पुलिस की टीमों के लिए हर मोड पर सोनाली फोगाट का आखिरी वीडियो अहम सबूत रहेगा. इसी वीडियों में वो सच छिपा है, जो सोनाली के आखिरी पलों की गवाही देगा. उस रात- उस वक्त और उस जगह पर आखिर क्या हुआ था. जांच में एक-एक करके वो सारे सच सामने आ रहे हैं तो ये भी साबित हो रहा है कि सुधीर- सुखविंदर किस तरह दोस्ती और सहयोगी होने की आड़ में सोनाली को धोखा दे रहे थे.

Advertisement

23 अगस्त 2022, कर्लिस रेस्तरां, गोवा
सुबह के 4 बजकर 27 मिनट पर सोनाली फोगाट की आखिरी चलती फिरती तस्वीरें वहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं. जो उस रात का सच बता रही हैं, जिस रात का सच अभी तक पूरी तरह अंधेरे में ही डूबा हुआ है. अंदाज़े और कयासों के मुताबिक सिर्फ इतना साफ हो सका है कि सोनाली को सुधीर और सुखविंदर ने उस रात करीब डेढ़ ग्राम MDMA ड्रग्स बोतल में घोल कर पिलाई थी.

इसके बाद पुलिस ने ड्रग्स एंगल से मामले को खंगालना शुरू किया और उस ग्रैंड लियोनी रिसॉर्ट के कमरों की तलाशी ली, जहां सोनाली ठहरी हुई थी और साथ में ठहरे हुए थे सुधीर और सुखविंदर. तलाशी में पुलिस को एक कमरे के बाथरूम से 2 ग्राम ड्रग्स भी मिली. जिसे सुखविंदर ने बाथरूम में छुपाया था.

तस्वीरों में कैद है उस रात की अधूरी कहानी
बकौल पुलिस सुखविंदर ने ही ये ड्रग्स एक पेडलर से खरीदी थी. अब पुलिस ये पता लगा रही है कि क्या नशे की पूरी खेप सोनाली के लिए थी? या फिर इसका इस्तेमाल वो खुद भी कर रहे थे? सीसीटीवी की दोनों तस्वीरें सोनाली के बारे में इस बात की गवाही तो खुलेआम दे रही हैं कि वो अपने होशो हवास में कतई नहीं थी. यहां तक कि खुद अपने पैरों पर खड़े होकर चल भी नहीं सकती थी. उसके लड़खड़ाते कदमों की गवाही ये भी है कि वो नशे के असर में है, तभी तो अपने पीए सुधीर के सहारे वो चलने की कोशिश में है. तस्वीर में पीछे सुधीर का दोस्त सुखविंदर भी नजर आ रहा है. इसके आगे सीसीटीवी कैमरे की हद खत्म हो जाती है. लेकिन क़िस्सा चालू रहता है.

Advertisement

सुबह साढ़े चार बजे बिगड़ी थी तबीयत
जो कुछ इस तरह से रहा होगा. कैमरे के फेम से बाहर निकलते ही सुधीर सोनाली को लेकर सीधा बाथरूम चला गया. इसके बाद अगले दो घंटे तक सोनाली और सुधीर बाथरूम में रहते हैं. ज़ाहिर है सवाल तो खड़ा ही है कि दो घंटे तक सुधीर बाथरूम में क्या कर रहा था. जो कुछ कैमरे ने देखा और जो कुछ पुलिस ने समझा के मुताबिक सोनाली की तबीयत सुबह साढ़े चार बजे के आस-पास ही बिगड़ी थी.

शराब और ड्रग्स का नशा बना जानलेवा
पुलिस के पास दर्ज इबारत के मुताबिक 22 और 23 अगस्त की रात कर्लिस रेस्तरां में सोनाली सुधीर और सुधीर का दोस्त सुखविंदर पार्टी कर रहे थे. इनके अलावा पार्टी में और भी लोग थे. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के दौरान ही सोनाली को ड्रग्स दी जा चुकी थी. शराब की वजह से वो पहले से ही नशे में थी. ऊपर से ड्रग ने और भी अपना असर दिखाया. इसी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी. जिस पर सुधीर उसे बाथरूम ले गया. शराब और ड्रग्स के कॉकटेल का नशा सोनाली के लिए खतरनाक हो चुका था. यही वजह है कि उसे नॉर्मल करने के लिए सुधीर करीब दो घंटे तक सोनाली के साथ बाथरूम के अंदर था.

Advertisement

मौत की वजह अभी साफ नहीं!
हालांकि दूसरी तरफ गोवा पुलिस ने अब ये साफ कर दिया है कि सोनाली की मौत दिल का दौरा पडने से नहीं हुई. लेकिन मौत कैसे हुई, मौत की वजह क्या थी, ये डॉक्टरों ने अभी तक साफ नहीं किया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर चोट के जिन निशानों के बारे में कहा गया था, उस पर भी गोवा पुलिस ने सफाई दी है. गोवा पुलिस के डीजीपी के मुताबिक सोनाली के शरीर पर जो निशान मिले हैं, वो दरअसल सोनाली को रिसॉर्ट से अस्पताल पहुंचाते वक्त उसे उठाने और बिठाने के दौरान लगे थे.

सोनाली और सुधीर की रिलेशनशिप
सोनाली गोवा में एक शूट के सिलसिले में गई थी. हालांकि घरवालों ने कहा है कि उन्हें इस शूट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. यहां तक कि गोवा में सोनाली का कोई शूट था ही नहीं. लेकिन गोवा पुलिस के मुताबिक सोनाली गोवा में एक वीडियो शूट करनेवाली थी और इसके लिए मुंबई का एक ग्रुप गोवा आनेवाला था. सोनाली के घरवालों ने इल्जाम लगाया है कि सोनाली का पीए सुधीर सांगवान सोनाली को ब्लैकमेल कर रहा था. उसने सोनाली का रेप भी किया था लेकिन गोवा पुलिस के मुताबिक सुधीर ने दावा किया है कि वो सोनाली के साथ रिलेशनशिप में था.

ड्रग्स के ओवरडोज या जबरन ड्रग्स देकर मारने का खुलासा तभी होगा, जब फॉरेंसिक और विसरा रिपोर्ट सामने आएगी. यानी फिलहाल सोनाली की मौत का मामला पूरी तरह से खुला हुआ है. ये मर्डर भी हो सकता है और ड्रग से जुड़ी कोई बड़ी साजिश भी.
 

 

Advertisement
Advertisement